Tuesday 25 October 2016

तीन तलाक' को राजनीतिक और साम्प्रदायिक मुद्दा ना बनाएं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महोबा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'तीन तलाक' के संवेदनशील विषय पर पहली बार मुखर होते हुए कहा कि साम्प्रदायिक आधार पर मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिये और मीडिया तीन तलाक को राजनीतिक और साम्प्रदायिक मुद्दा बनाने के बजाय कुरान के ज्ञाताओं को बैठाकर इस पर सार्थक चर्चा करवाये.

अगर यूपी को उत्तम प्रदेश बनाना है तो जनता को सपा-बसपा के मकड़जाल से बाहर निकलना होगा : पीएम मोदी

नई दिल्ली: यूपी के महोबा में पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि बुंदेलखंड के वीरों को नमन करता हूं. इस इलाके में पांच -पांच नदियां हैं, लेकिन जल प्रबंधन के अभाव में यहां की मिट्टी सुखी हुई है. यहां का किसान तबाह हो गया है. बुंदेलखंड की यह धरती जो हीरे-मोती सोना देने की ताकत रखती है, वो किसान को पेट भर रोटी भी नहीं दे पाती.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है तो जनता को सपा-बसपा के मकड़जाल से बाहर निकलना होगा. जनता को सपा-बसपा से बचना होगा, एक को परिवार बचाने की चिंता है तो दूसरी पार्टी सत्ता के लिए तड़प रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड अंचल में जल संकट के समाधान के लिए केन और बेतवा नदियों को जोड़ना अटल जी का सपना था और उमा भारती उस काम को आगे बढ़ा रही हैं. अटल जी ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था, मगर बीच में ऐसे लोग आ गये जिन्हें लोगों से ज्यादा चिंता अपने हितों की थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को राजनीति से ना जोड़ा जाए. मुसलमान औरतों को संविधान के तहत न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर भी जाएंगे. इस दौरे को पीएम के यूपी चुनाव प्रचार के आग़ाज़ के तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइप लाइन और रेलवे पटरियों को दोहरा करने समेत कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका वाराणसी का आठवां दौरा है. डीरेका इंटर कॉलेज के मैदान से पीएम गैस पाइपलाइन परियोजना ऊर्जा गंगा की भी शुरुआत करेंगे. इस परियोजना से वाराणसी के निवासियों को दो साल के अंदर पाइप लाइन के ज़रिए कुकिंग गैस मिल पाएगी.

उसके बाद अगले एक साल में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों के लाखों लोगों को इसका फ़ायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए यहां पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं.

पीएम के आने से पहले वाराणसी की सड़कों पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े होर्डिंग लग गए हैं. इन होर्डिंग में पीएम के साथ-साथ अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की भी तस्वीरें हैं. बीच में मोटे अक्षरों में लिखा है- सर्जिकल स्ट्राइक विजय दिवस के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पहले वाराणसी आगमन पर हार्दिक स्वागत है. इससे पहले भी यूपी में कई जगहों पर सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े पोस्टर लगे थे, जिसे लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार और बीजेपी की तीखी आलोचना की थी.

वाराणसी पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के महोबा ज़िले में एक रैली को संबोधित करेंगे. यूपी चुनावों में 265+ का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी के लिए पीएम की यह पहली रैली है. लोकसभा चुनावों के दौरान महोबा में उन्होंने किसानों की सिंचाई की परेशानी को दूर करने का वादा किया था और इसीलिए माना जा रहा है कि पीएम आज यहां से कृषि सिंचाई योजना की घोषणा कर सकते हैं.

ANALYSIS: सिर्फ प्रॉफिट पर फोकस करते रहे मिस्त्री; 8 लाख करोड़ के टाटा ग्रुप से उन्हें हटाने के ये हैं बड़े कारण

नई दिल्ली/मुंबई.रतन टाटा को अपना उत्तराधिकारी चुनने में तीन साल का वक्त लगा था। उन्होंने ग्रुप को 1991 में 10 हजार करोड़ के कारोबार से 2012 में 4.75 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया था। लेकिन चेयरमैन बने 48 साल के साइरस को हटाकर अब 78 साल के रतन को इंटरिम चेयरमैन बना दिया गया है। आज आठ लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाले इस ग्रुप के 148 साल के इतिहास में सोमवार को ऐसा पहली बार हुआ जब किसी चेयरमैन को हटाया गया है। साइरस को हटाने के पीछे तीन बड़ी वजह मानी जा रही हैं। पढ़ें कॉर्पोरेट हिस्टोरियन और कॉलम्निस्ट प्रकाश बियाणी का एनालिसिस...


क्या रही साइरस को हटाने की 3 बड़ी वजह?
(a) सिर्फ मुनाफा कमा रही कंपनियों पर कर रहे थे फोकस
- कंपनी के बोर्ड ने कोई ठोस कारण नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है कि टाटा सन्स अपने ग्रुप की नॉन-प्रॉफिट बिजनेस वाली कंपनियों से ध्यान हटाने की मिस्त्री की सोच से नाखुश थी। इसका एक उदाहरण यूरोप में टाटा स्टील का बिजनेस है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रतन टाटा को लगता था कि साइरस का पूरा फोकस टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस पर है। जबकि ये कंपनी पहले ही प्रॉफिट में और सबसे ज्यादा स्थापित है। लेकिन साइरस उन कंपनियां के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर रहे थे जो दिक्कतों का सामना कर रही हैं।
- मिस्त्री परंपरागत कारोबार से ध्यान हटाकर 'कैश काउज' पर ही फोकस कर रहे थे। ये बोर्ड को नागवार गुजरा।
- हालांकि, मिस्त्री के लिए भी ये चैलेंज से भरा रहा। क्योंकि उन्हें घाटे के चलते यूके में टाटा स्टील को बेचने का फैसला करना पड़ा। सितंबर 2015 में पहली बार ऐसा हुअा जब यूरोप में टाटा स्टील काे घाटा झेलना पड़ा।
- 2016 के फर्स्ट क्वॉर्टर में टाटा स्टील को 3 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ। ब्रिटेन जैसे ही यूरोपियन यूनियन से बाहर हुआ, टाटा स्टील पर संकट मंडराने लगा।
(b) घट रहा था ग्रुप का परफॉर्मेंस
- टाटा ग्रुप के ऑटोमोबाइल से लेकर रिटेल तक और पावर प्लांट से सॉफ्टवेयर तक करीब 100 बिजनेस हैं। इनमें से कई कंपनियों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।
- फाइनेंशियल ईयर 2016 में ग्रुप की 27 लिस्टेड कंपनियों में से नौ कंपनियों नुकसान में चल रही हैं। सात कंपनियों की कमाई में भी कमी आई है।
- 2014-15 में टाटा ग्रुप का टर्नओवर 108 अरब डॉलर था जो 2015-16 में घटकर 103 अरब डॉलर रह गया।
- साइरस मिस्त्री के कार्यकाल में टाटा समूह का कारोबार आगे नहीं बढ़ा। रतन टाटा से मिस्त्री को 108 बिलियन डालर का सालाना करोबार (2014-15) मिला था जो 2015-16 में घटकर 103 बिलियन डालर रह गया।
- ग्रुप का कुल कर्ज/देनदारी मार्च 2015 में जहां 23.4 अरब डॉलर थी, वह मार्च 2016 में बढ़कर 24.5 अरब डॉलर हो गई।
- ग्रुप पर कर्ज करीब 1 बिलियन डाॅलर बढ़ा है।
(c) कानूनी मुकदमे, बड़ा फाइन
- पिछले एक साल में इंटरनेशनल कोर्ट खासकर यूएस में टाटा समूह की खूब फजीहत हुई। इनमें सबसे ज्यादा काबिल-ए-गौर है यूएस ग्रैंड ज्यूरी की तरफ से समूह की सबसे कमाऊ कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस और टाटा अमेरिका इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन पर लगा फाइन।
- दोनों कंपनियों पर ज्यूरी ने एक ट्रेड सीक्रेट मुकदमे के तहत 94 करोड़ डॉलर (करीब 6000 करोड़ रुपए) का फाइन लगाया था।
- टाटा ग्रुप जापान की डोकोमो से भी टेलिकॉम ज्वाइंटर वेंचर के बंटवारे को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। डोकोमो टाटा टेलिसर्विसेस से अलग हो चुकी है। 
- डोकोमो ने टाटा से 1.2 बिलियन डॉलर का हर्जाना मांगा। ऐसा ना होने पर टाटा की ब्रिटिश प्रॉपर्टीज पर मालिकाना हक दिए जाने की मांग की।

कैसे हटाए गए साइरस?
- साइरस पालोनजी मिस्त्री के बेटे हैं। उनके ग्रुप की टाटा सन्स में 18.4 फीसदी की हिस्सेदारी है जो उनके दादाजी शापूरजी मिस्त्री ने 1936 में खरीदी थी। किसी एक शेयरहोल्डर की टाटा समूह में यह सबसे ज्यादा होल्डिंग है।
- चेयरमैन बनने से पहले साइरस शापूर पालोनजी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और टाटा एलक्सी और टाटा पावर के डायरेक्टर थे।
- शापूरजी और पालोनजी ग्रुप का कहना है कि साइरस को जिस तरीके से हटाया गया है, वह गलत है। फैसला आम सहमति से नहीं लिया गया था।
- टाटा सन्स बोर्ड के 8 में से 6 मेंबर्स ने मिस्त्री को हटाने का फैसला किया। हालांकि, दो मेंबर्स ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
ये केस इन्फोसिस जैसा क्यों है?
- यह घटनाक्रम इन्फोसिस से मेल खाता है। इन्फोसिस के फाउंडर एन. आर नारायण मूर्ति ने बीस साल (1981-2011) तक कम्पनी की बागडोर संभाली।
- उनके कार्यकाल में इन्फोसिस ने इंटरनेशनल लेवल पर गुडविल कमाई और भारत में आईटी क्रांति की जनक बन गई।
- रतन टाटा की तरह अपनी उम्र के मद्देनजर नारायण मूर्ति ने जब यह जवाबदारी छोड़ी तब उनका कद बड़ा हो गया था।
- उनके उत्तराधिकारी से उम्मीद की जाती थी कि वह इन्फोसिस की गुडविल और कारोबार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।
- उनके बाद इन्फोसिस के बाकी फाउंडर्स जैसे नंदन निलेकणी, गोपाल कृष्णन और एस. डी. शिबूलाल ने कंपनी की जवाबदारी संभाली लेकिन वही कहावत साबित हुई कि बरगद के नीचे दूसरा पौधा नहीं पनपता है जिसे अंग्रेजी में कहते हैं- It is hard to find someone to fill his shoes. 
- मूर्ति की तरह उनके उत्तराधिकारी इन्फोसिस को संभाल नहीं पाए और प्रोफेशनल एक्जीक्यूटिव विशाल सिक्का को कंपनी का नेतृत्व सौंपना पड़ा।
ग्रुप के लिए कितना बड़ा झटका है?
- रतन टाटा को अपना उत्तराधिकारी चुनने में तीन साल लगे थे। साइरस टाटा ग्रुप के 6th चेयरमैन थे।
- 148 साल पहले 1868 में जमशेदजी टाटा ने यह ग्रुप बनाया था। तब से अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी चेयरमैन को ही हटा दिया गया हो।
- मिस्त्री टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, टाटा पावर कंपनी, द इंडियन होटल्स कंपनी, टाटा ग्लोबल बेवरेजेस, टाटा केमिकल्स, टाटा इंडस्ट्रीज और टाटा टेलिसर्विसेस जैसी कंपनियों के चेयरमैन भी रहे।
टाटा सन्स ने ही क्यों लिया फैसला?
- टाटा सन्स ही टाटा ग्रुप की मेन होल्डिंग कंपनी है। हर ऑपरेटिंग लेवल पर इसके CEOs हैं। CEOs को अभी नहीं बदला गया है।
- मिस्त्री टाटा समूह के ग्लोबल बिजनेस को उस चतुराई से नहीं संभाल पाए, जिसकी उनसे टाटा एंड संस और रतन टाटा उम्मीद करते थे।
- रतन टाटा ने टाटा समूह का चेयरमैन पद छोड़ा था पर आज तक वे ही टाटा एंड सन्स के सर्वेसर्वा थे। साइरस मिस्त्री उन्हें ही रिपोर्ट करते थे।
148 साल में क्या रही टाटा समूह की खासियत?
- टाटा समूह ने कभी उस कारोबार में इंट्री नही ली जो समाज में विवादास्पद हैं जैसे लिकर या टोबैको बिजनेस।
- जमशेदजी टाटा से लेकर रतन टाटा तक टाटा समूह का जिसने भी नेतृत्व सम्भाला, उन्होंने समूह की साख को सबसे ऊपर रखकर टाटा समूह को लोकल से ग्लोबल बनाया।

Thursday 20 October 2016

दुखी पाक ने अमेरिका से लगाई गुहार, कहा-भारत को बातचीत की टेबल पर लाएं

भारत को बातचीत के टेबल पर लाने के लिए दुखी पाकिस्तान ने अब वाशिंगटन पर अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
इस्लामाबाद, जेएनएन। उड़ी में भारतीय सेना के बटालियन में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन की तरफ से किए गए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में हाल के दिनों में जो तल्खी आई है उसको लेकर पाक अब बेहद चिंतित नजर आ रहा है। दुखी पाकिस्तान ने अब भारत से बातचीत आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।




पाकिस्तान के अखाबार 'द नेशन' ने पाकिस्तान के अधिकारी के हवाले से लिखा है कि भारत को बातचीत के टेबल पर लाने के लिए अमेरिका पर पाकिस्तान की सरकार की तरफ से दबाव बनाया गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ऐसा तब किया जा रहा है जब आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की संदिग्ध भूमिका के बारे में अमेरिका की तरफ से शक किया जा रहा है।



पाक के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने 'द नेशन' को बताया कि पाकिस्तान यह नहीं चाहता है कि इस क्षेत्र में युद्ध हो। एक अधिकारी के हवाले से द नेशन ने लिखा, "वाशिंगटन ने हमें यह बताया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर पश्चिमी देश और भारत शक कर रहा है। वे हमारी इन बातों से सहमत हुए कि भारत के साथ बातचीत होनी चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा माना कि भारत का हमारे ऊपर शक बिल्कुल जायज है।"

अधिकारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका से इस बात की शिकायत की है कि बातचीत के लिए कई बार प्रस्ताव दिए जाने के बावजूद भारत की तरफ से उनकी बातचीत की पेशकश को अनदेखा कर दिया गया। जबकि, एक अन्य अधिकारी ने ‘द नेशन’ को बताया कि वाशिंगटन ने पाकिस्तान से कहा है कि वह भारत को बातचीत की टेबल पर लाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह आतंकवाद के खिलाफ अपनी छवि में सुधार लाएं।

सोनाक्षी सिन्हा को है इस हीरो से चिढ़ , साथ काम करने से साफ़ किया मना

मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत ही सलमान खान के साथ ' दबंग ' से की थी और लगता है कि उस दबंगई का असर सोनाक्षी पर इस कदर हो गया है कि उन्होंने अब अर्जुन कपूर जैसे यंग जनरेशन के स्टार के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया है।



ख़बर है कि अनीस बज़्मी की अनिल कपूर- अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ' मुबारकां ' में लीड रोल के लिए सोनाक्षी सिन्हा को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने अर्जुन कपूर का नाम सुनते ही साफ़ मना कर दिया। बता दें कि अर्जुन और सोनाक्षी ने एक साथ पहले फिल्म ' तेवर' में काम किया था जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। सूत्रों के मुताबिक सोनाक्षी को अर्जुन कपूर के साथ उस फिल्म के बाद से ही प्रॉब्लम है इसलिए उनके लिए ये डिसीजन लेने में एक मिनिट का भी वक्त नहीं लगा। अनीस ने सोनाक्षी सिन्हा को उनकी फिल्म के लिए अप्रोच करने की पुष्टि की और ये भी बताया कि अपने किसी कारण की वजह से सोनाक्षी ने फिल्म को ना की है। सोनाक्षी की ना के बाद इस फिल्म में इलियाना डीक्रूज और अतिया शेट्टी को फाइनल किया गया है। फिल्म में अर्जुन का डबल रोल है और वो अपने दोनों किरदारों के लिए इलियाना और अतिया के साथ जोड़ी बनाएंगी। ' मुबारकां ' एक फन फिल्म है जिसमें अनिल कपूर सिख के गेटअप में होंगे। इतना ही नहीं फिल्म में अनिल कपूर के साथ अमृता सिंह की जोड़ी होगी जिसने करीब 30 साल पहले चमेली की शादी में काम किया था।

दीपिका ने शाहिद कपूर को दिया ऐसा जवाब, बुरा ना मान जाएं रणवीर सिंह

फिल्म ' मुबारकां ' की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। ऐसा पहली बार होगा कि अनीस ऐसी फिल्म को निर्देशित करेंगे जिसकी कहानी उन्होंने नहीं लिखी। अनीस के मुताबिक वैसे उन्होंने करीब ढाई महीने तक स्क्रिप्ट पर काम किया है ताकि कहानी की पकड़ मज़बूत हो।

बहुगुणा की विरासत पर भाजपा का सर्वाधिकार

नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य के चुनावी समीकरण में जातिगत दावपेंच को पूरी तरह खारिज करना मुश्किल है। ऐसे में पिछले चुनाव में कांग्रेस का चेहरा रहीं रीता बहुगुणा जोशी के भाजपा में आने के बाद यह तो तय है ही कि भाजपा का ब्राह्मण वोट थोड़ा और सुदृढ़ होगा। लेकिन भाजपा के लिए उससे भी बड़ी जीत यह है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ा नाम रहे हेमवती नंदन बहुगुणा की विरासत पर अब पार्टी का सर्वाधिकार हो गया। लिहाजा रीता की विशेष भूमिका भले ही उत्तर प्रदेश में रहे लेकिन असर उत्तराखंड तक पर दिख सकता है। रीता के भाई व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पहले ही भाजपा में आ चुके हैं।



उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक साथ ही चुनाव होने हैं। भाई-बहन होने के साथ साथ दोनों राज्य में एक राजनीतिक समानता यह भी रही है कि यहां अगड़ी जाति की राजनीति भी खुलकर होती है। उत्तर प्रदेश में शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने यही दाव खेला था।
गौरतलब है कि प्रदेश में लगभग 11 फीसद ब्राह्मण वोट है और कभी बसपा ने अपने दलित वोट के साथ ब्राह्मण वर्ग को जोड़कर विधानसभा पर पूरा कब्जा किया था। रीता बहुगुणा को शामिल कर पार्टी ने कांग्रेस की रणनीति को पंक्चर कर दिया है। भाजपा ने पहले ही बसपा के ब्राह्मण नेताओं में सेंध लगी दी है।
बताते हैं कि आने वाले दिनों में दूसरे दलों के कुछ और बड़े नेता भी भाजपा में शामिल होंगे। लेकिन रीता के आने का खास अर्थ है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में दो बार मुख्यमंत्री रहे हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम का असर अब भी देखा जा सकता है। रीता के आने के बाद अब भाजपा के पास ही उनकी विरासत आ गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश में एक खेमा ऐसा है जो आज भी बहुगुणा के नाम पर रीता और कांग्रेस को वोट देता है। बहुगुणा भी कांग्रेस छोड़ने को मजबूर हुए थे और उनके बेटे और बेटी विजय और रीता भी कांग्रेस नेतृत्व के रुख से नाराज होकर भाजपा में आ गए हैं।
जाहिर है कि उत्तराखंड में भी भाजपा इसे भुनाने की कोशिश करेगी। भाई-बहन अब एक सुर में कांग्रेस के अंदर का राज भी खोलेंगे और भाजपा के लिए वोट भी मांगेंगे।

बर्थडे स्‍पेशल : छक्के-चौके की तरह शब्दों के तीर छोड़ते हैं वीरेंद्र सहवाग, यहां पढ़ें उनके लेटेस्ट वन लाइनर्स

बर्थडे स्‍पेशल : छक्के-चौके की तरह शब्दों के तीर छोड़ते हैं वीरेंद्र सहवाग, यहां पढ़ें उनके लेटेस्ट वन लाइनर्स
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग 20 अक्टूबर को 38 साल के हो रहे हैं. 'नज़फगढ़ का सुल्तान' के नाम से प्रसिद्ध सहवाग टीम इंडिया के सबसे खतरनाक बैट्समैन माने जाते हैं. क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं और किसी भी मुद्दे पर उनकी पंचलाइन इतनी सटीक और सधी हुए होती है कि लोग उसकी चर्चा किए बिना नहीं रह पाते.


वह गंभीर से गंभीर बात को इस तरह से कहते हैं कि आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकते हैं. वीरू के जन्मदिन के मौके पर आइए पढ़ते हैं उनके हाल के कुछ मज़ेदार ट्वीट्स.

 जब कोहली का खेल देख याद आई हाज़मे की गोली!

अब कोई जन्मदिन पर HBD HBD HBD कहकर विश नहीं करेगा.



छात्र नजीब के लापता होने को लेकर JNU में हंगामा, गृहमंत्री ने पुलिस कमिश्‍नर से बात की

नई दिल्‍ली: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक छात्र नजीब अहमद के लापता होने को लेकर छात्रों ने बुधवार शाम से हंगामा शुरू कर दिया. JNU के प्रशासनिक भवन के बाहर सैंकड़ों छात्रों ने इस मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया जो देर रात तक जारी है. हंगामे के चलते वीसी, प्रॉक्टर और अन्‍य अध्‍ािकारी प्रशासनिक भवन के अंदर रहे. बाद में वीसी बाहर आए और उन्होंने कहा कि नजीब के बारे में पता करने की पूरी कोशिश की जा रही है.



यूनिवर्सिटी के वीसी का आरोप है कि 'उन्‍हें गलत तरीके से बंधक बनाया गया'. साथ ही उनका कहना है कि छात्र को ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है. एम जगदीश कुमार ने कहा, ''हम इमारत के भीतर दिन में 2.30 बजे से बंद हैं. हमारे साथ एक महिला सहकर्मी भी हैं जो अस्वस्थ हो गईं हैं क्योंकि उनको मधुमेह है.''

दूसरी ओर, जेएनयू के छात्रों ने अपने रुख का बचाव करते हुए दावा किया कि 'किसी को अवैध रूप से बंधक नहीं बनाया गया.'  जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित पांडेय ने कहा, ''हमने जेएनयू के प्रशासनिक भवन में किसी को अवैध रूप से बंधक नहीं बनाया. बिजली और दूसरी सभी तरह की आपूर्ति है. हमने भीतर खाना भेजा है.'' दूसरी तरफ, पुलिस विश्वविद्यालय परिसर के बाद बाहर मौजूद है और अंदर दाखिल होने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही है.

वहीं, बताया जा रहा है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर आलोक वर्मा से भी बात की है. नजीब अहमद के बारे में पुलिस को जानकारी देने वालों के लिए दिल्ली पुलिस ने 50 हजार के इनाम की घोषणा की है. साउथ डिस्ट्रिक्ट की एडिशनल डीसीपी नूपुर प्रसाद ने इसकी पुष्टि की.

इसी मुद्दे पर दोपहर शाम पांच बजे के बाद से जेएनयू के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर भी प्रदर्शन किया, जिसमें छात्रों ने आरोप लगाया था कि नजीब को ढूंढने में जेएनयू प्रशासन और पुलिस लापरवाही बरत रही है. नारेबाजी करने और प्रदर्शन करने के बाद छात्रों ने प्रशासनिक भवन के द्वार को अवरूद्ध कर दिया. सुरक्षा बलों की तरफ से हस्तक्षेप के बाद द्वार खोले गए, लेकिन शाम में ज्यादातर कर्मचारियों के जाने के बाद छात्रों ने एकबार फिर नाकेबंदी कर दी.

वहीं, दिल्‍ली पुलिस का कहना है कि उन्‍हें अभी तक आधिकारिक तौर पर जेएनयू की तरफ से विश्वविद्यालय के अंदर जाने को लेकर कोई अनुरोध नहीं मिला है. इस मसले पर प्रशासनिक अधिकारी और छात्रों के बीच बातचीत भी चल रही हैं.

स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का छात्र नजीब अहमद शनिवार से कथित तौर पर लापता है. उसके लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगड़ा हुआ था. छात्र के अभिभावकों से मिली शिकायत के बाद वसंत कुंज उत्तर थाना में कल एक व्यक्ति के अपहरण और गलत तरीके से कैद कर रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई. नजीब यूपी के बदायूं का रहने वाला है.

इससे पहले जेएनयू प्रशासन ने छात्र के लापता होने से संबंधित मामले में 12 छात्रों को प्रॉक्टर स्तरीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा था.

एक वक्तव्य में कहा गया, 'जेएनयू प्रशासन ने प्रॉक्टर स्तरीय जांच समिति के समक्ष गवाही के लिए 12 छात्रों को तलब किया था, जिनके नाम माही-मांडवी हॉस्टल में 14 अक्टूबर को हुई हिंसा की घटना से जुड़े हैं'. वक्तव्य में कहा गया, 'समिति ने यह भी कहा है कि जो भी गवाही देना चाहता है वो आगे आएं और जांच में मदद करें. प्रशासनिक ब्लॉक को अवरूद्ध करने के लिए छात्रों की निंदा करते हुए जेएनयू के शिक्षकों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वो अहमद का पता लगाने के लिए पुलिस पर अधिक दबाव डालें और अहमद से अपील की कि वह प्रताड़ित किए जाने के डर के बिना वापस लौटे'.

विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने 15 अक्टूबर की दोपहर को अहमद के गुम होने के बाद पहली बार मीडिया को बताया कि लड़के का पता लगाने के लिए सारे कदम उठाए गए हैं और वह परिवार के संपर्क में भी हैं.

कुमार ने कहा, 'लेकिन हम उसकी सुरक्षा के बारे में भी वाकई चिंतित हैं और पुलिस के साथ नियमित संपर्क में हैं और जो भी जरूरत है वो सूचना प्रदान कर रहे हैं. हमने नजीब अहमद से भी अपील की है कि अगर वह इसे पढ़ रहा है तो विश्वविद्यालय लौट आए. हम उसे सभी तरह की मदद का आश्वासन देते हैं'. परिसर से अहमद के लापता होने के प्रकरण में अब तक कोई सुराग नहीं मिलने के तथ्य को स्वीकार करते हुए कुमार ने कहा, 'अब तक कोई भी नहीं जानता है कि उसे क्या हुआ है'.

जेएनयू के रेक्टर चिंतामणि महापात्र ने कहा, 'परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और जब हमने पुलिस से संपर्क किया तो हमसे कहा गया कि परिवार ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है'.

जेएनयूएसयू के अध्यक्ष मोहित पांडेय ने कहा, 'नजीब अहमद के मामले से असंवेदनशील तरीके से निपटने की वजह से नाकेबंदी की गई है. नजीब अहमद के खिलाफ हिंसा जिसकी वजह से वह पांच दिन पहले परिसर से लापता हुआ और जेएनयू प्रशासन के प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर अपराधियों को बचाने का प्रयास करने की वजह से नाकेबंदी की गई है'. वाम समर्थित जेएनयूएसयू और एबीवीपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

Wednesday 19 October 2016

दूसरा ODI कल: दिल्ली में 11 साल से नहीं हारा भारत, धोनी बना सकते हैं 2 रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां टीम इंडिया 11 साल से कोई मैच नहीं हारी है। पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले चुके धोनी के पास मैच में दो रिकॉर्ड बनाने का मौका भी है। पहला- वनडे में सचिन भारत के लिए सबसे ज्यादा 195 सिक्स लगाने वाले प्लेयर हैं। धोनी अब तक 193 सिक्स लगा चुके हैं। धर्मशाला में पहले वनडे में धोनी ने 21 रन की इनिंग में 1 सिक्स लगाया था। दूसरा रिकॉर्ड- 9000 रन पूरा कर सकते हैं धोनी...



- धोनी वनडे में 9000 रन पूरे करने से भी 61 रन दूर हैं।
- ऐसा करने वाले वो सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अजहरुद्दीन के बाद 5वें इंडियन होंगे।
- इस स्टेडियम में धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने 6 में से पांच मैच जीते हैं।
कोटला पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड
- कुल 19 वनडे मैच खेले। 12 मैच जीते, 5 हारे। एक मैच बेनतीजा रहा और एक रद्द हुआ।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ 1994 और 1999 में दो वनडे खेले और दोनों जीते।
- 11 साल से नहीं हारा कोई वनडे। आखिरी हार 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी।
इनके लिए भी खास 2nd वनडे
रोहित शर्माःखेलेंगे 150वां वनडे
मार्टिन गुप्टिलः5000 रन से 144 रन दूर
टॉम लाथमः 1000 रन से चार कदम दूर
दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे रैना
- सुरेश रैना बुखार के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे भी नहीं खेलेंगे। मेडिकल टीम के मुताबिक उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ वक्त लग सकता है।
- हालांकि, रैना की जगह किसी खिलाड़ी को अभी तक टीम में शामिल नहीं किया गया है।

क्या कहा कोच कुंबले ने ?
- कुंबले ने कहा,'धर्मशाला में खिलाड़ियों को जो आत्मविश्वास मिला उससे वह कोटला में भी बरकरार रखेंगे और उसी मनोबल के साथ खेलेंगे।'
- अजिंक्य रहाणे दूसरे वनडे में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेगा।
- कोच ने कहा, ‘रहाणे का धर्मशाला में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था, लेकिन टीम के पास विकल्प नहीं है।‘
‘रोहित को भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है क्योंकि हर मैच में टीम विराट कोहली पर निर्भर नहीं रह सकती है।‘
‘भारतीय टीम को विराट पर इतनी निर्भरता से मुक्त होना होगा। इसके लिए बाकी बैट्समैन को अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी। खासकर रोहित शर्मा को लंबी इनिंग खेलनी होगी।‘

कैसी है पिच?
- दिल्ली की पिच हमेशा ही बैटिंग के लिए बढ़िया रही है, इसलिए ये एक बड़ा स्कोरिंग मैच हो सकता है।
- पिच पर थोड़ी नमी रहेगी, पर बैटिंग को सपोर्ट करेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है।

ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद सिंधू का पहला फोटोशूट, देखें ग्लैमरस लुक

स्पोर्ट्स डेस्क. रियो ओलिंपिक 2016 में बैडमिंटन सिंगल्स का सिल्वर मेडल जीतने के बाद शटलर पीवी सिंधू पूरी तरह बदल गई हैं। काफी सिंपल रहने वाली ये प्लेयर अब काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने एक फैशन मैगजीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट कराया है। जिसमें उनका लुक और स्टाइल शानदार दिख रहा है। सानिया और साइना भी आ चुकी हैं नजर...



- इस मैगजीन के लिए फोटोशूट के दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी कुछ बातें भी शेयर कीं।
- सिंधू ने बताया कि उन्होंने 8 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।
- जब वे 10 साल की हुईं तो उन्होंने कोच पी. गोपीचंद से ट्रेनिंग लेना शुरू किया।
- ओलिंपिक तैयारियों को लेकर उन्होंने बताया कि, इस दौरान ना तो उनके पास मोबाइल रहता था और ना ही उन्हें जंक फूड खाने की आजादी थी।
- ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने को उन्होंने केवल शुरुआत बताया। उनके मुताबिक उनकी भूख और बड़ी है।
- सिंधू से पहले इस मैगजीन के कवर पेज पर टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और स्टार शटलर साइना नेहवाल भी नजर आ चुकी हैं।

किसे मिलेंगे IPL-10 के डिजिटल राइट्स, इन कंपनियों में मची होड़

स्पोर्ट्स डेस्क.सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स फेसबुक और ट्विटर में कॉम्पिटीशन लगा रहता है । ये दोनों सोशल मीडिया जाइंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के डिजिटल राइट्स खरीदने के लिए भी होड़ में आ गए हैं। पर इस मुकाबले में अमेजन, रिलायंस जियो, टाइम्स इंटरनेट, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया, स्काई यूके भी कूद पड़े हैं। कुल 18 कंपनियों ने 10-10 हजार डॉलर (6.6 लाख रुपए) में टेंडर डॉक्यूमेंट्स खरीदे हैं। जानें क्यों डिजिटल राइट्स खरीदना चाहती हैं ये कंपनियां



- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीन तरह के टेंडर जारी किए थे।
- एक टेंडर भारत में टीवी राइट्स के लिए, दूसरा भारत में डिजिटल राइट्स और तीसरा पूरे वर्ल्ड के लिए टीवी व डिजिटल राइट्स के लिए है।
- माना जा रहा है कि फेसबुक, ट्विटर, जियो और अमेजन जैसी कंपनियों की दिलचस्पी सिर्फ डिजिटल राइट्स में है।
- टीवी राइट्स के लिए मेन कॉम्पिटीशन स्टार इंडिया और सोनी के बीच है। 
- टीवी राइट्स सोनी के पास था, जो 2017 में खत्म हो रहा है। टेंडर जमा करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर है। 
पिछले आईपीएल में विराट पर 5 करोड़ से ज्यादा पोस्ट किए गए।

इंडियन क्रिकेट टीम में कौन करता है सबसे अच्छा डांस, ब्रावो ने दिया चैलेंज

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अब ग्राउंड से बाहर भी अपना दम दिखाना होगा। विराट को अब 'नाच' कर दिखाना होगा। असल में वेस्ट इंडीज के मशहूर क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने उन्हें डांस के लिए चैलेंज किया है। ब्रावो हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ सीक्रेट डेट कर सुर्खियों में थे और अब उन्होंने विराट को चैलेंज कर फिर सनसनी मचा दी है। जानें क्यों ब्रावो ने किया विराट को चैलेंज...



- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रावो झलक दिखला जा-9 में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रहे हैं।
- जब उनसे पूछा गया कि वे किस इंडियन क्रिकेटर को डांस के लिए चैलेंज करना चाहेंगे, तो उन्होंने विराट का नाम लिया।
- ब्रावो ने कहा, ' बुहत कम लोग जानते हैं कि विराट एक बहुत अच्छे डांसर हैं'।
- वे मेरे एक डांस वीडियो में भी डांस कर चुके हैं। वे बहुत ही नेच्युरल और कूल हैं।
- मुझे लगता है कि पूरी इंडियन टीम में उनसे बेहतर डांस कोई नहीं करता इसलिए उन्हें चैलेंज करना चाहता हूं।
- उनके अलावा रवींद्र जडेजा में अच्छा डांस करते हैं।

अपहरण के बाद अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, जानें क्यों

पटना. बाइकर्सगैंग एक बार फिर आपस में भिड़ गए। किंग्स ऑफ पटना गैंग के सदस्यों ने रूमर्स गिरोह के सदस्य सुलेमान की पुनाईचक में जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के आने पर वे सुलेमान को लेकर रेलवे ट्रैक पर ही अपनी गाड़ी दौड़ा दी। अपराधियों ने इस घटना को एसके पुरी थाने से महज दो कदम की दूरी पर अंजाम दिया। रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई गाड़ी...



अपराधियों ने एकबार फिर सरेशाम राजधानी में उत्पात मचाया। इस बार अपराधियों ने अपनी ये हिमाकत एसकेपुरी थाने से कुछ ही दूरी पर दिखाई। किंग्स ऑफ पटना गैंग के सदस्यों ने दूसरे बाइकर्स गैंग के सदस्य सुलेमान की बीच सड़क पर पिटाई करने लगे। लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर वे सुलेमान को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे।
इसी बीच पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के कारण वे सुलेमान को उसकी ही गाड़ी में बैठाकर उसकी स्विफ्ट कार को रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ा दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछ भी किया। इसी बीच संयोगवश गाड़ी भी रेलवे ट्रैक पर फंस गई। फिर अपराधियों ने सुलेमान को छोड़कर फरार हो गए। सुलेमान ने पुलिस को बताया कि कुल चार लोग उसे पीट रहे थे। एसकेपुरी थानाध्यक्ष ने कहा कि सुलेमान का अपहरण कर शहर में दहशत फैलाना के लिए अपराधी कर रहे थे।
किंग्स ऑफ पटना का नाम आया सामने
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह रूमर्स और किंग्स ऑफ पटना के सदस्यों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई थी। सुलेमान और उसका भाई इमरान रुमर्स गिरोह का सदस्य बताया जाता है। हालांकि अभी सुलेमान ने पुलिस को कुछ नहीं बताया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटना में रूमर्स के कौन-कौन सदस्य था अभी इसका पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष ने कहा कि यह आपसी वर्चस्व का नतीजा है। अभी पूछताछ चल रही है। किंग्स ऑफ पटना के सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा।

तबाही का समान लेकर जा रहे ट्रक और वैन को रोका तो पुलिस पर चाकू से हमला

बोकारो (झारखंड)।यहां के जरीडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब तबाही मचाने के लिए विस्फोटक ले जा रहे 407 ट्रक और पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया। जैनामोड़ से पहले पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में वाहन पर सवार लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच काफी गुत्थम गुत्थी हुई।



- एक पुलिसकर्मी पर वाहन में सवार व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे जैना मोर के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- वहीं पुलिस ने विस्फोटक के साथ जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

बिजली चोरी पकड़ने वाले अफसर के घर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति मिली

ग्वालियर। सरकारी बिजली कंपनी के डीजीएम विजिलेंस सत्येन्द्र सिंह लोगों के घरों में जाकर बिजली चोरी पकड़ते थे। बुधवार की सुबह उन्हीं के घर छापा पड़ गया। यह छापा लोकायुक्त पुलिस ने मारा और इसमें करोड़ों की संपत्ति मिली , जो गलत तरीके से कमाई गई है। यह है मामला...



मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डीजीएम विजीलेंस सत्येन्द्र सिंह चौहान मुरैना में पदस्थ हैं। इनका काम उन उपभोक्ताओं के घरों में छापा मारना है, जो बिजली की चोरी करते हैं।
-बुधवार की सुबह थाटीपुर इलाके की भगवान कॉलोनी स्थित चौहान के मकान का दरवाजा किसी ने खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खुला, वैसे ही कुछ लोग सादा कपड़े पहने आए और उन्होंने बताया कि यह लोकायुक्त की रेड है।
-लोकायुक्त का नाम सुनकर सत्येन्द्र सिंह और उनके परिजन परेशान हो गए और देखते ही देखते लोकायुक्त से जुड़े अफसर और कर्मचारी पूरे घर की तलाशी लेने लगे।
करोड़ों की संपत्ति मिली
-इस छापे में चौहान के घर से कई प्लाटों के दस्तावेज, एग्रीकल्चर लैंड के अलावा कई व्हीकल मिले हैं।
-लोकायुक्त एसपी अमित सिंह ने बताया कि फिलहाल छापे की कार्रवाई जारी है और अनुपातहीन संपत्ति और दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं।

बैंक मैनेजर की बेटी ऐसे बन गई सेक्स वर्कर, पति का दोस्त करता था सौदा

भागलपुर. सेक्स रैकेट में पकड़ी गई औरत की कहानी सुन पुलिसवाले भी सन्न रह गए। महिला ने पुलिस को बताया है कि वह बैंक मैनेजर की बेटी है। पिता ने उसकी शादी बड़ी ही धूमधाम से की थी। लेकिन उसके पति के टीवी पत्रकार दोस्त ने उसे दो बार सेक्स रैकेट चलाने वालों को बेचा। यहां उसके पास एक दिन में चार-पांच ग्राहक भेजे जाते थे। जिन्हें पहले सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाई खिलाई जाती थी। आगे पढ़िए- महिला ने और //



- महिला ने बताया है कि सेक्स रैकेट चलाने वाले ग्राहकों को उसके पास भेजने से पहले सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाएं खिलाते थे।
- पुलिस को दलालों के पास से दलालों के पास से शराब के अलावा ये मंहगी दवाईयां भी मिली हैं। पति ने धकेला था जिस्मफरोशी के दलदल में...
- पीड़ित महिला ने सोमवार को पुलिस से कहा कि उसे पति ने पैसे की लालच में जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला था।
-पहले उसे 30 हजार में और फिर 50 हजार में बेचा गया। एक टीवी पत्रकार जिस्मफरोशी के लिए उसका सौदा कराता था। एक दिन में उसे 4-5 ग्राहकों को खुश करना पड़ता था। ग्राहकों को पहले दलाल सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाई खिलाते थे।
टीवी रिपोर्टर करता था युवती का सौदा
- भागलपुर के सिकंदरपुर के दाल मिल रोड में कृष्णा राज गारमेंट सिलाई सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने रविवार को किया था।
- इस केस में पुलिस ने एक दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
- पुलिस ने शराब की बोतल, यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली दवा, बैंक पासबुक और कैश बरामद किया था।
- रिटायर्ड बैंक मैनेजर की बेटी (पीड़िता) ने पुलिस से कहा कि पटना के एक टीवी रिपोर्टर मणिकांत ने उसे सिलाई सेंटर चलाने वाली संजीता चौबे के हाथों 50 हजार रुपए में बेचा था।
30 हजार में पहली बार हुआ था सौदा
- पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी वह एक बार बिकी थी। तब मणिकांत ने उसका सौदा पटना में किया था।
- मणिकांत ने पटना में सेक्स रैकेट चलाने वाली उर्मिला और कायदा सोनी के पास कुछ दिनों के लिए पीड़िता को रखा था।
- इसके बदले मणिकांत को 30 हजार रुपए मिले थे। आरोप है कि पीड़िता का पति और मणिकांत एक-दूसरे को जानते हैं।
- पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में पति की भूमिका संदिग्ध है।
- युवती को बेचने से लेकर उसे देह व्यापार के दलदल में धकेलने में पति ने भी भूमिका निभाई है।
चार-पांच ग्राहक आते थे रोज
- युवती ने बताया है कि सिलाई सेंटर में प्रतिदिन उससे वेश्यावृति कराई जाती थी।
- उसे हर दिन 4-5 ग्राहकों के सामने परोसा जाता था। उसे कमरे में बंद कर रखा जाता था।
- सिलाई सेंटर संचालिका संजीता चौबे और उसके पति उससे घर का सारा काम कराते थे। विरोध पर पीटा जाता था।
सेक्स रैकेट चलाने वाली पीती है शराब
- युवती ने बताया कि सिलाई सेंटर में शराब भी परोसी जाता था। संजीता चौबे भी दारू पीती थी।
- दशहरा के दौरान मेला जाने को लेकर नशे की हालत में संजीता चौबे से झंझट और मारपीट भी हुई थी।
- इस कारण संजीता की आंख के पास चोट भी लग गई थी।
पति ने किया था अपहरण का केस
- युवती के पटना से गायब होने पर उसके पति मोतिहारी के केसरिया निवासी शिवनाथ ने शास्त्रीनगर थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था।
- इसी दौरान युवती ने रांची से अपने पति से मोबाइल पर बात भी की। मणिकांत ने उसकी बात पति से कराई थी।
- इसी बात से पुलिस को पति पर शक है। पुलिस कहना है कि अगर युवती अपहृत थी तो पत्नी ने उससे बात कैसे की और अगर बात हो गई तो पति ने पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी।

होटल में हो रहा था गंदा काम, रात में मालिकन का सिर फोड़ भागे आरोपी

बुरहानपुर/इंदौर। बुरहानपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस ने दबिश दी। यहां लगभग 30 से 40 लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। कोई नंगे पैर भागा, तो कोई छत और टॉयलेट में छुप गया। होटल संचालिका का बेटा ही करवा रहा था गलत काम, मां का सिर फोड़ गए आरोपी...



- जानकारी के अनुसार पुलिस को मंगलवार रात 10 बजे होटल प्रभु पैलेस में जुआ खेलने की सूचना मिली थी।
- इस पर आरक्षक अजय वारुड़े और गुरदीप पटेल होटल पहुंचे। लेकिन जुआरियों को इसकी भनक पहले ही लग गई।
- यहां जुआ खेल रहे करीब 30 लोग भाग निकले। जवान तीन मंजिला होटल की प्रथम मंजिल पर पहुंचे तो यहां चार युवक छुपे मिले। पुलिस ने होटल की तलाशी लेने की तकलीफ नहीं उठाई। जवान पकड़े गए चारों को ही कोतवाली ले गए।
- कुछ युवक टायलेट तो कुछ छत और कमरों में जा छुपे थे। आधे घंटे तक होटल सूना रहा। बाकी आरोपी इस दौरान भाग निकले।
- होटल मालिक प्रियेश की मां व संचालिका सुभद्रा शाह मौके पर पहुंची तो छिपे हुए युवकों ने लट्ठ से उनका सिर फोड़ दिया।
- पुलिस ने देर रात प्रियेश शाह, लालबाग निवासी अब्दुल सईद, अब्दुल रऊफ, मोहम्मद जहीर मोहम्मद पीर गुलाम, प्रतापपुरा निवासी वसीम लियाकत हुसैन, शाहनवाज पिता हफीज हुसैन, साजिद अहमद इशाक अहमद, समीर अशफाक हुसैन को पकड़ा। इनके पास से करीब 9 हजार रुपए जब्त हुए।

होटल संचालिका बोली, पहले बेटे को करो गिरफ्तार
सुभद्रा ने घटना के बाद बेटे प्रियेश की पिटाई कर दी। कहा- पैसों के लिए तू इतना गिर गया। पुलिस से कहा- पहले इसे गिरफ्तार करो। पहले जुआरी होटल में छुपे रहे। बाद में कैमरे देख उससे भी मुंह छुपाने लगे। छत पर छुपे दो जुआरियों को पकड़ने के लिए एक जवान रोशनदान से कूद गया।

अफगान सरकार-तालिबान में समझौते के लिए कतर में सीक्रेट मीटिंग, PAK को नहीं बुलाया

काबुल.करीब 5 महीने बाद तालिबान और अफगान सरकार के बीच शांति वार्ता फिर शुरू हो गई है। दोनों पक्षों के बीच कतर के दोहा में अक्टूबर और नवंबर में दो दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन मीटिंग्स से पाकिस्तान को दूर रखा गया है। बता दें कि मई 2016 में अफगानिस्तान और तालिबान के बीच शांति वार्ता टूट गई थी। हालांकि, अफगानिस्तान सरकार ने सीक्रेट मीटिंग से इनकार किया है।



  कौन-कौन शामिल रहे इस मीटिंग में ...
- ब्रिटिश न्यूजपेपर गॉर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में अमेरिकन डिप्लोमैट, पूर्व तालिबान चीफ मुल्ला उमर का भाई मुल्ला अब्दुल मन्नान और अफगान के रिप्रेजेंटेटिव्स शामिल हुए।
- बताया जा रहा है कि ये मीटिंग्स यूएस ऑफिशियल की मदद से हुई हैं, क्योंकि पहले तालिबान सीधे सरकार से बात करने पर अड़ा था।
करीब 5 महीने बाद फिर शुरू हुई वार्ता
-इससे पहले, मई 2016 में मुल्ला अख्तर मसूर की ड्रोन में मौत के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत टूट गई थी।
- इस रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में हुई मीटिंग काफी पॉजिटिव रही।
पाकिस्तान को मीटिंग से दूर रखने की वजह
- पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिलेशन अच्छे नहीं रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान नहीं चाहता कि भारत अफगानिस्तान में कोई भूमिका निभाए लेकिन अफगानिस्तान को पाकिस्तान की कोई शर्त मंजूर नहीं है।
- अफगानिस्तान पाकिस्तान पर आतंकियों को मदद देने का आरोप लगाता रहा है। इसके अलावा कई मामले एेसे हैं जिसकी वजह से पाकिस्तान को बातचीत से दूर रखा गया है।
- यूएस और अफगानिस्तान का आरोप है कि पाकिस्तान तालिबान को नेगोशिएशन टेबल पर आने से रोकता है।
- अफगान प्रेसिडेंट अशरफ घानी के एक करीबी ने बताया- "अफगानिस्तान सरकार और तालिबान पाकिस्तान के रवैया से निराश है। इस्लामाबाद दोनों के साथ डबल डीलिंग कर रहा है। दोनों पक्ष अब पाकिस्तान की जरूरत को महसूस नहीं करते हैं।" हालांकि, पाकिस्तान इन आरोपों से इनकार करते रहा है।

Tuesday 18 October 2016

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, वनप्लस 3 पर मिल रहा 21000 रुपये तक का डिस्काउंट, ढेरों आकर्षक डील्स

नई दिल्लीअमेजन इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आज से शुरु हो गई है। ये सेल 20 अक्टूबर तक चलेगी। अगर आप स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको अमेजन पर काफी बेहतरीन ऑप्शन मिल सकते हैं। दरअसल, अमेजन इंडिया कई स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर दे रही है जिसके चलते शानदार स्मार्टफोन्स काफी कम कीमत मे खरीदे जा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में वनप्लस 3, मोटो जी4 प्लस, लेनोवो जेड2 प्लस, मी मैक्स प्राइम जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। एक्सचेंज ऑफर्स के साथ कंपनी कैशबैक भी दे रही है। अगर ग्राहक अमेजन एप से सिटी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 15 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर ग्राहक अमेजन साइट से सिटी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। तो चलिए आपको बता देते है कि किन-किन स्मार्टफोन्स पर क्या ऑफर दिया जा रहा है?



वनप्लस 3:

इस फोन की वास्तविक कीमत 27,999 रुपये है जिसपर 20,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही अमेजन वेबसाइट के जरिए ग्राहक इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।

मोटो जी4 प्लस:

ये एक मिड बजट स्मार्टफोन है। इस फोन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद इस फोन को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

हुआवे हॉनर 5सी:

इस फोन पर कंपनी 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अमेजन कंपनी इस फोन पर 7,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। जिसके बाद इसे महज 2,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यू यूफोरिया:

लांचिंग के समय इस फोन की कीमत 6,999 रुपये थी। सेल के दौरान अमेजन पर ये फोन 4,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर किसी तरह का एक्सचेंज ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

नोट: एक्सचेंज ऑफर की कीमत ग्राहक के पुराने फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर करेगी। इसके साथ ही अगर यूजर्स अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2016 तक कोई भी 4जी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें एयरटेल के 1जीबी डाटा रिचार्ज में 14जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा।

बीएसएनएल दे रहा फ्री डाटा और सस्ती कॉल, जानिए क्या है प्लान

नई दिल्लीबीएसएनएल कंपनी ने कई आकर्षक ऑफर देकर यूजर्स को अपनी ओर खींचा है। यूजर्स के लिए कई अनलिमिटेड प्लान्स लांच किए हैं। इसी बीच कंपनी ने एक और शानदार प्लान लांच कर दिया है। इस प्लान का नाम फ्रीडम प्लान है। इसके तहत यूजर को फ्री इंटरनेट डाटा और सस्ती वॉयस कॉल दी जाएंगी। इसके लिए यूजर्स को महज 136 रुपये का रिचार्ज कराना है जिसकी वैधता पूरे दो साल की है।



यूजर्स को मिलेंगे ये लाभ?

1. ये प्लान सभी नए, पुराने और एमएनपी ग्राहकों के लिए 136 रुपये में उपलब्ध है।

2. रिचार्ज कराने के पहले महीने यानि दिन यूजर्स की सभी लोकल और एसटीडी कॉल 25पैसे/मिनट होगी और उसके बाद 1.3पैसे/सेकंड की दर से कॉल चार्ज लगेगा।

3. इस प्लान के तहत यूजर्स को पहले 30 दिनों में 1 जीबी फ्री डाटा दिया जाएगा।

4. इस प्लान की वैधता फिलहाल 90 दिनों की है। इस प्लान को प्रमोशन के आधार पर सभी सर्किलों में लांच किया गया है।

5. इस पूरे प्लान की वैलिडिटी 730 दिन यानि 2 साल है। इस प्लान के साथ बीएसएनएल कई शानदार रिचार्ज ऑफर भी दे रही है।

पहले भी पेश किए हैं कई आकर्षक प्लान्स:

इससे पहले कंपनी ने बीबी 249 अनलिमिटेड प्लान पेश किया था। जिसके तहत यूजर्स को 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट और कई अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं, अगर ब्रॉडबैंड की बात करें तो बीएसएनएल ने एक से एक आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। ये प्लान लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं।

घर का कुत्ता भी नहीं कहता शाहरुख़ को आइकॉन, सुनिये कौन कह रहा है ये

घर का कुत्ता भी नहीं कहता शाहरुख़ को आइकॉन, सुनिये कौन कह रहा है येशाहरुख़ ने आगे कहा कि उनके लिए आइकॉन का मतलब मोहम्मद अली , अमिताभ बच्चन और मिल्खा सिंह जैसे लोग हैं

मुंबईशाहरुख़ खान को इस साल के ' आइकॉन ऑफ़ द ईयर ' के अवार्ड से नवाज़ा गया है लेकिन किंग खान अपने लिए दिए गए इस ख़िताब को सही नहीं मानते। बदले में ऐसा कुछ कह गए हैं कि आप सुन कर हैरान हो जाएंगे।



दरअसल एक लीडिंग फ़िल्मी मैगजीन ने शाहरुख़ खान को इस ' ग्लोबल आइकॉन ऑफ़ द ईयर ' अवार्ड के लिए चुना लेकिन बुडापेस्ट में होने के कारण शाहरुख़ अवार्ड लेने पर्सनली नहीं आ सके। बदले में उन्होंने एक वीडियो स्पीच भेज दी। स्पीच में किंग खान ऐसा कुछ कह गए कि आप भी सुन कर ताज्जुब करेंगे। अपने को खुद से छोटा बता कर शाहरुख़ खान ने बताया कि दरअसल वो अपने को ब्लोबल आइकॉन मानते ही नहीं। शाहरुख़ ने कहा" ना तो मेरे घर का कुत्ता ये मानता है कि मैं ग्लोबल आइकॉन हूं , ना घरवाले और ना ही दोस्त।" शाहरुख़ ने आगे कहा कि उनके लिए आइकॉन का मतलब मोहम्मद अली , अमिताभ बच्चन और मिल्खा सिंह जैसे लोग हैं। किंग खान ने बड़े ही मजे ले ले कर कहा कि एक आइकॉन की तरफ से सिर्फ लड़कों और मर्दों को सन्देश है क्योंकि वो फीमेल्स को गूंगे-बहरे की तरह पसंद करते हैं क्योंकि ऐसा ही सारे ग्लोबल आइकॉन करते हैं।

शाहरुह सचमुच बुडापेस्ट की कड़ाके की सर्दी को भगाने के लिए मजाकिया लहजे में सन्देश दे रहे थे या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन गले में मफलर और कनटोप के साथ छेड़छाड़ करते हुए वो ठण्ड दूर करने की कोशिश तो जरूर कर गए।

खूबसूरती में श्रीदेवी को कड़ी टक्‍कर देती दिखीं उनकी ये बेटी, देखें तस्‍वीर

नई दिल्लीप्राइवेट लाइफ जीने वाली इस कपूर फैमिली की इन दिनों पब्लिक एपियरेंस बढ़ गई है। मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपनी फेवरेट हीरोइन श्रीदेवी की इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर भी नजर आ रही हैं और सबसे दिलचस्प बात ये है कि वो ट्रेडिशनल ड्रेस में अपनी मां को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं। तस्वीर देख आप भी इस बात से इंकार नहीं करेंगे। दोनों ही इस ड्रेस में एलिगेंट और रॉयल लग रही हैं।



आपको बता दें कि जाह्नवी अपनी मां के नक्शे-कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैंं। हाल ही में खबर आई थी कि वो करण जौहर की फिल्म 'शिद्दत' से बॉलीवुड में एंट्री मारने रने जा रही हैं। इसमें उनके अपोजिट वरुण धवन के नजर आने की चर्चा है।



अब जब से जाह्नवी के बॉलीवुड में एंट्री मारने की खबर सामने आई है, तब से वो सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में यह मां-बेटी मुंबई एयरपोर्ट पर भी दिखीं। जाह्नवी में श्रीदेवी का अक्श नजर आता है। समय के साथ-साथ श्रीदेवी काफी कूल हो गई हैं।



एयरपोर्ट पर बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी भी नजर आईं। दरअसल, सभी छुट्टियां मनाकर वापस लौट रहे थे, तभी पैपराजियों ने पूरी कपूर फैमिली को कैमरे में कैद कर लिया।




कुछ दिनों पहले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की पहली फिल्म 'मिर्जिया' की स्क्रीनिंग थी, जिसमें जाह्नवी ही छाई रहीं। सभी की नजरें उन पर टिकी रहीं।



कश्मीरी युवा हाथ में पत्थर नहीं रोजगर चाहता है



नई दिल्ली:


धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के हालात से वहां के कलाकार भी दुखी हैं। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने आए वहां के कलाकार कश्मीर के हालात के लिए बेरोजगारी और अशिक्षा को जिम्मेदार मानते हैं। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में अपनी 15 सदस्यीय कलाकारों की टोली के साथ श्रीनगर से आए गुलजार अहमद बट का कहना है कि कश्मीर का युवा अपने हाथ में पत्थर नहीं रोजगार चाहता है। वह शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति को समझना चाहता है। कश्मीर के युवाओं को उनकी संस्कृति बताने की जरूरत है।



उन्होंने कहा, पहले पूरा कश्मीर ¨हदू आबादी वाला था फिर वहां पर लोगों का धर्मातरण हुआ, लेकिन लोगों ने इस धरती से प्रेम के कारण कभी अपना उपनाम नहीं बदला। मैं आज भी अपने नाम के अंत में बट लगाता हूं। कश्मीर के युवाओं को कन्या कुमारी के बारे में बताना चाहिए कि यह देश अपने में कितनी विविधता समेटे हुए है। सांस्कृतिक रूप से कितना संपन्न है और इस देश की मूल भावना में ही शांति है। कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों के लोग नहीं जानते, यही हाल कश्मीर के लोगों का है। कश्मीर में लोगों को आना चाहिए और वहां के लोगों को बाहर जाना चाहिए। कश्मीरी लोगों के पास काफी प्रतिभा है उसका सही तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए। लोक कलाओं के बारे में उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ कश्मीर में भी लोगों ने लोक कलाओं के माध्यम से आजादी का बिगुल फूंका, लेकिन आज वहां लोक कलाएं हाशिए पर हैं। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में कश्मीरी लोक नृत्य रूफ प्रस्तुत करने आए कलाकार दिल्ली में प्रस्तुति देने से काफी खुश हैं। गुलजार अहमद बट बताते हैं कि यह नृत्य रमजान के माह में इफ्तार के बाद की नमाज के बीच जो एक घंटे का वक्त होता है उस दौरान होता था, अब धीरे-धीरे यह कम होता जा रहा है। इस टोली की सदस्य इफरा खान बताती हैं कि देश में और देश के बाहर हम जहां प्रस्तुति देने जाते हैं हमें लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। लोक नृत्य रूफ के बारे में वह बताती हैं कि कश्मीर में यह रमजान, दीपावली और बैसाखी में प्रस्तुत किया जाता है। यह पारंपरिक लोक नृत्य है।

प्रेमी जोड़े को ब्लैकमेल कर पुलिसकर्मी ने युवती से किया दुष्कर्म

नई दिल्ली: 

सोमवार को जापानी पार्क में घूमने गए एक प्रेमी युगल के लिए दिल्ली पुलिस का सिपाही ही हैवान बन गया। सिपाही ने प्रेमी युगल को पहले तो डराया धमकाया और फिर युवती के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में दुष्कर्म किया। आरोपी सिपाही ने दुष्कर्म का मोबाइल से वीडियो भी बनाया। यही नहीं विरोध करने पर सिपाही ने युवती की पिटाई की और यह बात किसी को बताने पर जान से मार डालने तथा वीडियो वॉयरल करने की धमकी दी। घटना के बाद से युवती बेहद डरी सहमी है। सामाजिक लोकलाज व परिजनों के डर से पीड़िता ने अब तक पुलिस में शिकायत नहीं की है।



आरोपी सिपाही का नाम विकास

दुष्कर्म से पहले आरोपी जब डराने के मकसद से युवती के ब्वॉयफ्रेंड की पिटाई कर रहा था तभी उसकी नजर आरोपी द्वारा गले में पहने हुए दिल्ली पुलिस के परिचय पत्र पर पड़ गई। युवक जब परिचय पत्र पर लिखा उसका नाम पढ़ने लगा तब आरोपी सिपाही ने झटके से कार्ड को पकड़कर टीशर्ट के अंदर डाल लिया। लेकिन तब तक युवक ने आरोपी सिपाही का नाम पढ़ लिया था। कार्ड पर विकास नाम लिखा हुआ था।

सिपाही ने दुष्कर्म किया, दोस्त ने निगरानी

समयपुर बादली का रहने वाला 21 साल का युवक 18 साल की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दोस्त की बाइक लेकर सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे जापानी पार्क घूमने आया था
वहां दोनों कई घंटे रुके। युवक ने पढ़ाई छोड़ रखी है जबकि युवती पास के कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। दोनों एक ही इलाके में करीब दो किलोमीटर की दूरी पर अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। पार्क से निकलने के दौरान गेट पर प्रेमी जोड़े को दो युवक मिल गए। दोनों उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से वहां आए थे और वे सादे कपड़ों में थे। जींस और टीशर्ट पहने युवक के गले में दिल्ली पुलिस का कार्ड था। वहां उसने प्रेमी जोड़े को रोककर जब नाम पता पूछा तो उन्होंने डर से बताने से इंकार कर दिया

युवक ने जब आरोपी से कहा कि वह किसी को भी लेकर घूमे तो उससे उसको क्या मतलब। इसपर आरोपी को गुस्सा आ गया। झगड़ा होने के बाद प्रेमी जोड़े वहां से निकल गए। सिपाही ने भी कार से उनका पीछा शुरू कर दिया। दोपहर करीब 4.30 बजे जब प्रेमी जोड़े सुनसान जगह समयपुर बादली रेलवे स्टेशन के पास आ गए तो पीछे से सिपाही भी दोस्त के साथ कार से वहां आ धमका
दोनों ने युवती के ब्वॉयफ्रेंड को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी और वहां से उसे भगा दिया। उसके बाद सिपाही ने युवती को कार में लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस वक्त सिपाही दुष्कर्म कर रहा था उसका साथी कार के बाहर खड़ा रहा। वारदात के बाद जब दोनों कार से फरार हो गए तब युवती ने रोते हुए ब्वॉयफ्रेंड को फोन कर आपबीती बताई। आरोपी का पता लगाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी होनी। विकास नाम के सिपाहियों को ढूंढना होगा। पार्क के बाहर गेट पर लगे सीसीटीवी व रेलवे स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी होगी। इस संबंध में बाहरी जिला के डीसीपी एमएन तिवारी को जानकारी देने के लिए फोन व एसएमएस के जरिए कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु उनसे बात नहीं हो पाई।

देश को महाशक्ति बनाना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

भागलपुरवरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सोमवार को कहा कि देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि उनकी इच्छा के अनुरूप भारत को महाशक्ति बनाकर पूरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता के सबसे विश्वसनीय सांस्कृतिक विरासत अपने देश में है। जहां देश की सीमा पर तैनात जवान देश की सुरक्षा के अलावा देश की अखंडता, समतामूलक समाज, सभी धर्म को समान आदर देने की अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी अक्षुण रखे हुए हैं।



एसएसपी ने नागरिकों से शहीदों के सम्मान में एक-एक दिये जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक समृद्धि, सामाजिक समरसता, एकता, अखंडता, सामरिक मजबूती और चहुमुंखी विकास के लिए सब मिलकर काम करेंगे

देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी। शहीदों ने जिस उद्देश्य से देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी उनके उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम सभी को सक्रियता दिखानी होगी। एसएसपी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी विकास की मुख्य धारा में लाना होगा। ऐसा तभी संभव होगा जब समाज के एक-एक लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए जिस तत्परता से लाखों लोगों ने बलिदानी दी उनकी आकांक्षा तो मात्र इतनी ही नहीं थी कि गुलामी की जंजीरों से जकड़े देश को आजादी मिले। जिस नि:स्वार्थ भाव से उनलोगों ने हंसते-हंसते अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया उनके लिए हम सभी का भी कुछ फर्ज बनता है। देश की आजादी, देश की रक्षा के लिए किसी ने अपना पति, किसी ने भाई, कितनी माताओं ने अपने पुत्रों को खो दिया। हमें देश के युवाओं के आत्मविश्वास को जगा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काफी कार्य करने होंगे। युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, तकनीकी शिक्षा के लिए काफी प्रयास करने होंगे। शहीदों के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

महादलित हत्याकांड का खुला राज, हत्या में शामिल दो युवक गिरफ्तार

अररियाबथनाहा थाना क्षेत्र के पोखरिया सोनापुर वार्ड संख्या 18 निवासी महादलित गिरानंद ऋषिदेव की विगत दिनों हुई हत्या का उद्भेदन हो गया है। हत्याकांड में शामिल दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



गिरफ्तार युवक कुंदन यादव उर्फ कुन्ना एवं बेचन मियां उर्फ मुशर्रफ से सोमवार को थाना में फारबिसगंज के डीएसपी अजित कुमार ¨सह एवं बथनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने गहन पूछताछ की।

ज्ञात हो कि गिरानंद के अपहरण होने की आशंका व्यक्त करते हुए परिजनों ने 30 सितंबर को बथनाहा थाना में प्राथमिकी संख्या 338/16 दर्ज कराया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को गिरानंद का शव 01 अक्टूबर को खवासपुर के कौवाचांड़ में परमान नदी के किनारे मिला था।

अवैध संबंध के कारण हुई महादलित की हत्या

फारबिसगंज थाना में सोमवार को गिरफ्तार उक्त दोनों युवकों से गहन पूछताछ के बाद फारबिसगंज डीएसपी अजित कुमार ¨सह ने बताया की पत्नी के अवैध संबंध के कारण दोनों युवकों ने गला घोटकर महादलित की हत्या कर दी। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। डीएसपी श्री ¨सह ने बताया की अनुसंधान के क्रम जानकारी मिली कि महादलित की पत्नी के साथ अवैध संबंध को ले दोनों युवकों से गिरानंद का पूर्व में विवाद भी हो चुका था। इसी कारण उन्होंने साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी। मौके पर बथनाहा ओपी अध्यक्ष अमित कुमार के अलावा अनि एम गोपाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

शिक्षकों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

भागलपुरबनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के तहत सोमवार को नाथनगर बीआरसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कुल पचास शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन आद्रा इंडिया और डेटोल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

  यह प्रशिक्षण नगर निगम, जगदीशपुर, नाथनगर, शाहकुंड में चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते जिला समन्वयक शंभू सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित स्कूल के शिक्षकों को हाइजीन मॉडल आधारित हाइजीन एजुकेशन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित शिक्षक इसके बाद स्कूल के बच्चों को स्वच्छता का प्रशिक्षण देंगे। विषय रोचक बने इसके लिए छात्रों को कार्य पुस्तिका दी जाएगी। साथ ही खेल खेल में बच्चे स्वच्छता को जाने इसके लिए खेल सामग्री भी प्रदान किया जाएगा। हमारा मकसद बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस मौके पर प्रखंड समन्वयक रंजीत कुमार, प्रशिक्षक चन्द्रकांत भारती, हिमांशु शेखर मिश्रा, सुनील कुमार, मृत्युंजय कुमार, अनामिका कुमारी, अनिता कुमारी, मीरा झा समेत बीआरसी के शिक्षक मौजूद थे।
पटनारेल मंत्रालय की ओर से देश के 100 प्रमुख स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। देश के 23 स्टेशनों पर यह सेवा शुरू भी हो चुकी है, जिसमें पटना व मुगलसराय जंक्शन शामिल हैं। खास बात यह है कि देश के इन 23 स्टेशनों में सबसे अधिक वाईफाई का उपयोग पटना जंक्शन पर हो रहा है और इसमें भी सर्वाधिक यू-ट्यूब पर पोर्न साइट्स (वीडियो) सर्च हो रहे हैं।



एक रेल अधिकरी से मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन देश में पहला ऐसा स्टेशन हो गया है जहां सबसे अधिक वाईफाई का उपयोग किया जा रहा है। दूसरे नंबर पर जयपुर है। तीसरे-चौथे नंबर पर बेंगलुरु व दिल्ली आदि स्टेशन हैं।


अधिक उपयोग से धीमी पड़ रही इंटरनेट की गति

वर्तमान में पटना जंक्शन पर एक गीगा बाइट की क्षमता वाले वाईफाई के उपकरण लगाए गए हैं, जो अब कम पडऩे लगा है। उपयोग करने वालों की संख्या बढऩे से इंटरनेट की गति धीमी पड़ रही है। इसे देखते हुए रेलटेल एवं गूगल ने अब यहां वाईफाई सेवा की विस्तार देने का मन बना लिया है। इसकी क्षमता 10 गीगा बाइट करने का प्रस्ताव है, जिसे शीघ्र ही अनुमति मिलने की संभावना है।

ट्रिपल तलाक पर बोले नीतीश, केंद्र मुसलमानों पर छोड़ दे यह मामला

नालंदा नीतीश कुमार ने सोमवार को सर्जिकल स्ट्राइक, समान आचार संहिता, किसानों की दयनीय स्थिति, बेरोजगारी, जीएम सीड, लव जिहाद, तीन तलाक और घर वापसी जैसे मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर हम केंद्र सरकार के साथ हैं, लेकिन इसे अंदरूनी राजनीति का विषय बनाने का पुरजोर विरोध करेंगे।



नरेंद्र मोदी केवल भाजपा के नेता नहीं हैं, वह देश के प्रधानमंत्री भी हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि हम वैकल्पिक विचार के आधार पर भाजपा के खिलाफ विकल्प तैयार करेंगे, और उसकी नीतियों का मुकाबला करेंगे।

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन आयोजित खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी देश में झगड़ा लगाया जा रहा है। यूनिफार्म सिविल कोड और तीन तलाक पर बहस कर रहे हैं। हमने तो 1996 में ही साफ कर दिया था कि हम समान आचार संहिता जबर्दस्ती थोपने का विरोध करेंगे। तीन तलाक की बात इस्लाम धर्म मानने वालों पर छोड़ दीजिए। आप कौन होते हैं उनके लिए निर्णय लेने वाले?



कहा कि अभी दलितों का क्या हाल बना रखा है? भूल गए कि डा. अंबेडकर को क्यों बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा था। लोगों का मन कितना प्रदूषित कर दिया गया है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।



हम सबने मिलकर मुलायम सिंह यादव को अपना नेता माना था। लेकिन वह पीछे हट गए। बिहार के अभिशाप के कारण ही अभी उनके घर में झगड़ा लगा है। मैं तो अखिलेश यादव से कहूंगा कि उत्तर प्रदेश में शराबबंदी लागू कर दें, फिर उन्हें किसी के साथ की जरूरत नहीं होगी।



शराबबंदी लागू करें अखिलेश, हम यूपी में आपका देंगे साथ

कहा कि अगर अखिलेश यह हिम्मत करें तो हम उत्तर प्रदेश चुनाव में उनका साथ देंगे। उन्होंने साफ कर दिया कि बिहार में शराबबंदी लागू है, और लागू रहेगी। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को उन्होंने आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार की नाकामियों के खिलाफ उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान में वह उनका साथ देंगे।

देश का पीएम कैसा हो, नीतीश जैसा हो

बैठक में कई वक्ताओं द्वारा बिहार के बाहर समय दिए जाने के लिए किए गए आग्रह को स्वीकार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं। जिस राज्य में उनकी जरूरत महसूस होगी, वह वहां जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की ओर से बार-बार यह नारा बुलंद हुआ-'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो।

पाकिस्तान को लव लेटर लिखने की जरूरत नहीं

करीब डेढ़ घंटे के अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि पाकिस्तान को 'लव लेटर मत लिखिए, उसे उसी की भाषा में जवाब दीजिए। आतंकवाद से लड़ाई राष्ट्रीय मुद्दा है। यह अंदरूनी राजनीति का विषय नहीं होना चाहिए। कोई पार्टी अगर होर्डिंग लगाकर सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने का प्रयास करे, तो उसे रोकिए।

ऑनलाइन मंगवाया मोबाइल, पैक खोला तो उड़ गए होश...जानिए

मुजफ्फरपुर अॉनलाइन शॉपिंग करना एक युवक को महंगा पड़ा है। उसने एक अॉनलाइन कंपनी से मोबाईल मंगवाया और जब पैसे कैश देकर पैकट लिया और खोलकर देखा तो फोन की जगह साबुन का पैकेट मिला।



मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील पांडेय गली इलाके के हिमांशु कुमार ने एक कंपनी से ऑनलाइन खरीदारी कर मोबाइल मंगवाया था। कूरियर कंपनी को साढ़े ग्यारह हजार रुपये कैश देकर पैकेट लिया। पर, जब पैकेट खोला, तो उसमें मोबाइल फोन की जगह साबुन निकला।

हालांकि, चार्जर व अन्य सामान थे। ठगी का मामला सामने आने पर पीडि़त ग्राहक व उसकी मां ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पीडि़त ने मिठनपुरा पेट्रोल पंप स्थित कूरियर कंपनी के दफ्तर पर पहुंचकर हंगामा भी किया।

सूचना मिलने पर मिठनपुरा थाने की पुलिस वहां पहुंची और उग्र लोगों को शांत कराया। घटनास्थल मोतीझील में होने के कारण मामला नगर थाने में पहुंचा। इस संबंध में पीडि़त ने मौखिक शिकायत की है। पीडि़त ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कूरियर कंपनी के दफ्तर से पांच कर्मियों को पकड़कर थाने के हवाले करने की बात बताई।


मिठनपुरा व नगर थाने की पुलिस का कहना है कि उनके यहां लिखित शिकायत नहीं दी गई है। किसी को हिरासत में भी नहीं लिया गया है। पुलिस ने कहा कि केस दर्ज होने के बाद जांच की जाएगी।

इस जिले में पहले भी हो चुकी है घटना
थानाध्यक्ष शरतेन्दु शरत ने कहा कि अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। दूसरी तरफ डिलिवरी बॉय गोपाल शरण ने कहा कि उसके पास जो आया था उसकी डिलिवरी कर दी। पैकिंग के भीतर की जानकारी उसे नहीं है। कंपनी से शिकायत करने पर निदान होगा। मालूम हो कि चार माह पहले पताही में ऐसी शिकायत पर कंपनी ने दोबारा मोबाइल भेजवाया था।

बिग बॉस 10 में शामिल यह हॉट भोजपुरी सनसनी, अजय देवगन संग कर चुकी काम

पटना । बिग बॉस शो के सीजन 10 में भोजपुरी सुपर स्टार अंतरा विश्वास (मोनालिसा) भी शामिल हैं। उन्हें शो में प्रवेश भोजपुरी गाने पर अपने प्रदर्शन के बल पर मिला। सौ से अधिक भाेजपुरी फिल्मों की इस हॉट हिराेइन ने हिंदी, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, तमिल व तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। वे 'अब बस', 'एक ही भूल', मेरी लाइफ में उसकी वाइफ' और 'एक चतुर नार' जैसी कई 'बी' ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।



'ब्लैकमेल' से बॉलीवुड में डेब्यू

मोनालिसा सोमवार को 'बिग बॉस' के घर में जाते ही सुर्खियों में भी आ गई हैं। अंतरा ने शो के दौरान सलमान को बताया कि वे अब तक 100 भोजपुरी फिल्मों कर चुकी हैं। उन्होंने 2005 में अजय देवगन व सुनील शेट्टी के साथ 'ब्लैकमेल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक आइटम गर्ल की भूमिका अदा की थी।

चाचा के कहने पर बदला नाम

बंगाली हिंदू परिवार में जन्मीं मोनालिसा मोनालिसा बिहार में रहती हैं। हालांकि, मूलत: वे कोलकाता की हैं। उन्होंने अपने चाचा के कहने पर नाम अंतरा विश्वास से बदल कर मोनालिसा कर लिया है।

बोल्ड सीन्स के लिए चर्चित

उन्होंने संस्कृत में स्नातक करने के बाद फिल्मों में काम शुरू किया। उनका भोजपुरी फिल्मों में बड़ा नाम है। उन्हें फिल्मों में अपने बोल्ड अवतार के लिए जाना जाता है। एक फिल्म के लिए आठ लाख रुपये तक लेने वाली मोनालिसा की ज्यादातर फिल्में गायक-एक्टर पवन सिंह के साथ है। इस जोड़ी को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं।

वायरल हो रहा हॉट वीडियो

इन दिनों मोनालिसा का एक हॉट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें उनकी किसी फिल्म का हॉट बेड सीन है। वीडियो में मोनालिसा ब्लैक बिकिनी में हैं।

भुवनेश्वर: अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 23 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, पीटीआईओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात भड़की आग में 23 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में मरीज और तीमारदार झुलस गए हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। माना जा रहा है कि आग चार मंजिले सम अस्पताल के प्रथम तल पर स्थिति डायलिसिस वार्ड में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी। तेजी से फैली आग ने बगल में स्थित आइसीयू को भी चपेट में ले लिया।



जिस समय आग लगी, अस्पताल में करीब 500 मरीज मौजूद थे। स्वास्थ्य सचिव आरती आहुजा के मुताबिक फिलहाल स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है कि कितने लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर कैपिटल अस्पताल के अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया है कि उनके यहां लाए गए लोगों में नौ की पहले ही मौत हो चुकी थी।

जबकि पांच की हालत अत्यंत गंभीर है। आम्री अस्पताल के यूनिट हेड डॉ. सलिल कुमार मोहंती ने बताया है कि उनके यहां कैजुअलिटी वार्ड में 37 मरीज लाए गए थे। जिनमें आठ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। आग की चपेट में आए लोगों में ज्यादातर आइसीयू के मरीज हैं।

पीएम ने एम्स भेजने को कहा

हादसे की खबर मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की और सभी जख्मी लोगों को एम्स में शिफ्ट कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान से बात कर घायलों व अन्य प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ है।



शॉर्ट सर्किट से लगी आग

अग्नि शमन विभाग के निदेशक बी. बेहरा ने बताया है कि आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर स्टेशनों के कर्मचारियों और सात अग्निशमन गाडि़यों को लगाया गया था। पुलिस आयुक्त दफ्तर और अस्पताल के कर्मचारी आग पर काबू पाने में काफी मददगार साबित हुए। बेहरा ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। लेकिन वास्तविक कारण का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। गंभीर हालत वाले मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस को लगाया गया।



जम्मू-कश्मीर: डोडा के जंगलों में लगी आग

खिड़कियां तोड़कर कूदे मरीज

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक काफी संख्या में मरीज खिड़कियों के शीशे तोड़कर कूद गए और अपनी जान बचाई। ज्योति प्रकाश नामक शख्स के पिता अस्पताल में भर्ती हैं। ज्योति प्रकाश ने बताया-'मैंने पहली मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। मेरे पिता के साथ क्या हुआ, मालूम नहीं। चारों तरफ धुआं के कारण कुछ पता नहीं चल पा रहा है।'

मैच फिक्सिंग को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा

कराची, प्रेट्रपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया कि1996 के दौरान मैच फिक्सिंग अपने चरम पर थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान ड्रेसिंग रूम का माहौल खेल के बिल्कुल अनुकूल नहीं था।



अख्तर ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'मेरा यकीन कीजिए, उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत खराब होता था। क्रिकेट के अलावा इतनी चीजें हो रही थीं कि खेल पर फोकस करना मुश्किल था। उस समय वाकई खराब माहौल था।'

विवादित पूर्व तेज गेंदबाज का बयान ऐसे समय आया है जब दो दिन पहले ही पाक के दो पूर्व खिलाड़ियों, जावेद मियांदाद और शाहिद आफरीदी ने पाक क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के आरोपों का झगड़ा सुलझाया है। तीसरे पक्ष के जरिये हुई सुलह के बाद मियांदाद ने आफरीदी पर मैच फिक्स करने का आरोप वापस लिया है। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि मैंने आफरीदी को मैच फिक्स करते हुए पकड़ा था। आफरीदी ने मियांदाद को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने अपना आरोप वापस नहीं लिया और माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।



'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से जाने जाने वाले अख्तर ने दोनों के बीच झगड़ा सुलझने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'अगर यह मामला कोर्ट जाता तो कई और नाम सामने आते।' अख्तर ने दावा किया कि 2010 के दौरान उन्होंने मुहम्मद आमिर को भी ऐसे लोगों से मिलने-जुलने से बचने की सलाह दी थी, जो मैच फिक्सिंग के लिए खिलाडि़यों को लालच दे सकते हैं। उन्होंने कहा, 'नौवें दशक में हमारी टीम महान टीमों में से एक थी और हमें 1999 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना चाहिए था।'

नौवें दशक के मध्य में फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जस्टिस मलिक कय्यूम की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन किया था। आयोग ने 18 महीनों की जांच के बाद पूर्व कप्तान सलीम मलिक (फिक्सिंग) और अताउर रहमान (झूठी गवाही ) पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की अनुशंसा की थी। उसने जांच में सहयोग न देने के कारण कुछ खिलाड़ियों पर आर्थिक दंड लगाने का सुझाव भी दिया था।

अब बिम्सटेक ने पाक को लताड़ा, कहा आतंकियों को शहीद बताना बंद हो

बेनोलिम (गोवा)यह तो सार्क देशों के सम्मेलन के रद्द होने के साथ ही तय हो गया था कि आतंकवादियों को पनाह देने और उन्हें हरसंभव मदद करने में जुटा पाकिस्तान दक्षिण एशियाई देशों में बिल्कुल अलग थलग हो गया है। लेकिन सोमवार को बिम्सटेक देशों ने यह साफ कर दिया कि इस पूरे इलाके में पाकिस्तान के साथ खड़ा होने वाला कोई नहीं है। बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, भूटान, श्रीलंका, नेपाल और भारत को मिला कर बने इस संगठन की तरफ से जारी घोषणा पत्र में पाकिस्तान और उसके आतंक प्रेम पर करारा प्रहार किया गया है। आतंक के मुद्दे पर ईरान और अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही खऱाब हो चुके हैं।



बिम्सटेक देशों की तरफ से जारी घोषणापत्र किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन की तरफ से पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए अभी तक का सबसे कठोरतम ऐलान है।

इसमें आतंक पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से हाल के दिनों में जताई गई चिंताओं पर मुहर लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि 'इस पूरे क्षेत्र की शांति व स्थिरता को आतंकवाद की वजह से ही सबसे बड़ा खतरा पैदा हुआ है। हम हाल के दिनों में इस क्षेत्र में हुई खौफनाक आतंकी घटनाओं की जोरदार शब्दों में निंदा करते हैं। हम समझते हैं कि सिर्फ आतंकियों और उनके संगठनों के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं होनी चाहिए बल्कि इन्हें बढ़ावा देने वाले, पनाह देने वाले और इन्हें वित्तीय मदद देने वाले और इनकी गतिविधियों का गुणगान करने वाले देशों के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।' इसके बाद हिजबुल आतंकी बुरहान बानी को शहीद बताने में जुटे पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की तरफ इशारा करते हुए कहा गया है कि किसी भी आतंकी को शहीद नहीं बताया जाना चाहिए।



पाकिस्तान के लिए बिम्सटेक के इस बेहद कड़े संदेश का अपना महत्व है। एक तो इसमें सार्क के तमाम देश शामिल हैं। साथ ही म्यंमार और थाईलैंड जैसे देश भी शामिल हैं जो सीधे तौर पर पाक परस्त आतंक से प्रभावित नहीं है लेकिन वह अब यह मान रहे हैं कि अगर आतंक से इस क्षेत्र का सबसे बड़ा देश भारत पर असर पड़ेगा तो वे भी शांति से नहीं रह सकेंगे। वैसे पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज जिस तरह से बयान दिये हैं उससे लगता नहीं है कि पाकिस्तानी हुक्मरान अभी भी कोई सबक सीखने को तैयार हैं।

बिम्सेट देशों की घोषणा पत्र में पहली बार भविष्य का एक व्यापक आर्थिक एजेंडा भी पेश किया गया है। सभी देश इस बात के लिए रजामदं है कि मुक्त व्यापार क्षेत्र (एफटीए) स्थापित करने के सुझाव को अब ज्यादा दिनों तक लटकाया नही जाना चाहिए। इस बारे में सदस्य देशों ने गठित समितियो को आवश्यक निर्देश दे दिया है कि जल्द से जल्द एफटीए का एजेंडा तैयार किया जाए। सेवा और निवेश क्षेत्र में भी जल्द से जल्द समझौता करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन समझौते में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि संगठन के सबसे गरीब देशों के हितों का ख्याल रखा जाएगा कि उन्हें एफटीए से कोई परेशानी न हो।

Saturday 15 October 2016

बनारस में राजघाट पुल पर भगदड़ से 15 महिलाओं समेत 19 की मौत, जय गुरुदेव संगठन की शोभा यात्रा में आए थे मंजूरी से ज्यादा लोग

वाराणसी. यहां के राजघाट पुल पर भगदड़ में 19 लोगों की मौत हो गई। इसमें 15 महिलाओं और 4 पुरुष हैं। 20 लोग घायल हुए हैं। लोग जय गुरुदेव संगठन के प्रोग्राम के लिए निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए थे। वाराणसी जोन के आईजी एसके भगत ने कहा- ''3 हजार लोगों के आने की परमिशन दी गई थी। लेकिन 50 हजार लोग पहुंच गए।'' घायलों को लाल बहादुर शास्‍त्री अस्‍पताल में एडमिट कराया गया है

हादसे के बाद मुगलसराय से वाराणसी कैंट स्टेशन तक 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। अफसरों को मौके पर पहुंचने में दिक्कत आ रही है। 1979 के बाद ये दूसरी बार है जब जय गुरुदेव का समागम बनारस में हुआ है। डुमरिया में दो दिन शाकाहारी जागरूक सत्संग समागम...
- जानकारी के मुताबिक, राजघाट पुल पर सुबह से जय गुरुदेव के अनुयायी पैदल मार्च कर रहे थे।
- जय गुरुदेव की गद्दी पर फिलहाल बाबा पंकज दास बैठते हैं। पंकज का रविवार को डुमरिया में दो दिवसीय शाकाहारी जागरूक सत्संग समागम होना है, जिसके चलते लाखों की संख्या में अनुयायी कई शहरों से वाराणसी पहुंचे हैं।
- इस वजह से पूरे शहर में जाम लगा था। अचानक पड़ाव के पास भगदड़ मच गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
- चंदौली और वाराणसी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एडीजी एलओ ने मौत की पुष्टि की है।
- वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत का कहना है, '3 हजार लोगों को परमिशन दी गई थी लेकिन 50 हजार लोग पहुंच गए।'
- नरेंद्र मोदी ने अफसरों से बात की है और हादसे में घायल लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने को कहा है।
क्‍या कहना है डीएम का?
- चंदौली के डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि मौके पर एडीएम, एसडीएम समेत कई अफसर पहुंच गए हैं।
- मामले की पूरी जांच की जाएगी। लोगों की मदद की जाएगी।
- सीएम अखिलेश यादव ने मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपए औऱ गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रु. देने का एलान किया है।

Friday 14 October 2016

RTI से मिली जानकारी- पीएम बनने के बाद मोदी ने नहीं ली है एक भी छुट्टी

नई दिल्लीसूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली एक जानकारी से यह पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद अभी तक एक भी छुट्टी नहीं ली है। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पीएमओ में से पूछा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कितनी छुट्टी ली है, जिस पर जवाब आया कि उन्होंने अभी तक एक भी छुट्टी नहीं ली है।



प्रधानमंत्री के लिए अवकाश नियमों एवं कार्यप्रणाली की एक प्रति मांगे जाने पर पीएमओ ने यह जवाब देते हुए कहा कि पीएम हमेशा काम पर होते हैं और उन्होंने अभी तक कोई छुट्टी नहीं ली है।

विदेश दौरों पर समय बचाने के लिए फ्लाइट में नींद पूरी करते हैं PM मोदी

आवेदन करने वाले व्यक्ति को यह भी जानना था कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, एच डी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, पीवी नरसिंह राव, चंद्रशेखर, वीपी सिंह और राजीव गांधी ने कोई छुट्टी ली थी? अगर ली थी तो उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करायें। जिससे जवाब में बताया गया, 'पूर्व प्रधानमंत्रियों के अवकाश रिकॉर्ड के बारे में सूचना इस कार्यालय द्वारा रखे जाने वाले रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है। हालांकि, यह जिक्र किया जा सकता है कि पदभार संभालने के बाद से मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई छुट्टी नहीं ली है।'

प्रधानमंत्री मोदी ज्यादा देर तक काम करने और कम सोने के लिए जाने जाते हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि वह 24 घंटे में से 18 घंटे तक काम करते हैं और मुश्किल से 5 घंटे सोते हैं। इससे पहले भी एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि पीएम मोदी अपने विदेश दौरों की अवधि को कम करने के लिए विदेशी होटलों में रुकने की बजाय उड़ान के दौरान एयर इंडिया-वन प्लेन में ही अपनी नींद पूरी करते हैं।

सावधान! फेसबुक पर इस वीडियो को भूल कर भी न करें क्लिक



दुनिया में करोड़ों लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। एक-दूसरे से जुड़े रहने का ये एक बेहतर और सरल माध्यम है। सोशल मीडिया वेबसाइट अपने यूजर्स के लिए हर रोज किसी न किसी तरह का नया अनुभव पेश करती रहती है कभी वीडियो के तौर पर तो कभी फोटो फीचर के तौर पर। यूजर्स को ये नए फीचर्स काफी पसंद भी आते हैं। लेकिन सावधान, हाल ही में एक ऐसा वीडियो फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है जो वायरस है। ये फ्रेंड्स का वीडियो दिखाने के नाम पर यूजर्स का अकाउंट हैक कर लेता है।



कैसे फैल रहा है ये वीडियो?

फेसबुक ने जो भी नए फीचर वीडियो और पोस्ट अपने यूजर्स के लिए जारी किए हैं, हैकर्स उसी से मिलते-जुलते वायरस वीडियोज बनाकर उन्हें फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं। ये वीडियो महज एक क्लिक में आपके सभी फ्रेंड्स के अकाउंट पर शेयर हो जाएगा। हैकर्स फेसबुक यूजर्स के अकाउंट पर अपनी पहुंच बनाने की कोशिशों में जुटे हैं। इसी बीच कई यूजर्स की शिकायत ये भी आ रही है कि उनका अकाउंट लॉगइन नहीं हो रहा है।



वीडियो लिंक को न करें क्लिक:

यूजर्स के फेसबुक वॉल पर वायरस वीडियो लिंक के जरिए आता है। इसमें आपके किसी फ्रेंड की फोटो भी लगी हो सकती है। ऐसे में ध्यान रहे कि आप ऐसे किसी भी वीडियो को न खोलें जो आपके दोस्त से संबंधित हो। अगर आप ऐसे किसी वीडियो पर क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट हैक हो जाएगा। आपको बता दें कि जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, ये वायरस आपकी फ्रेंड लिस्ट के हर दोस्त की वॉल पर शेयर हो जाएगा।