Friday 30 September 2016

मोदी सरकार लेकर आई खुशखबरी: वेटिंग टिकट वालों को भी मिलेगी कंफर्म सीट…

नई दिल्ली। मोदी सरकार देशवासियों के लिए एक और खुशखबरी लेकर आई है। मोदी सरकार ने रेलयात्रियों को सौगात दी है। इस सौगात में बताया गया है कि अगर आपके पास वेटिंग का टिकट है तब भी आपकी बर्थ कंफर्म हो जाएगी।

बर्थ कंफर्म होने की मिलेगी सूचना

नई सौगात के तहत चार्टिंग स्टेशन (जहां से आरक्षण चार्ट जारी होता है) के कोटे का बर्थ खाली रहता है तो वह ऑटोमेटिक अगले चार्टिंग स्टेशन को ट्रांसफर हो जाएगा। इसका सीधा फायदा वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा और उनकी बर्थ कंफर्म हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद शुक्रवार से यह व्यवस्था लागू हो रही है।

मोबाइल पर आएगा मैसेज

वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को बर्थ कंफर्म है या नहीं इसे लेकर असमंजस की स्थिति न रहे। इसलिए रेलवे ने एक व्यवस्था यह बनाई है कि उनके मोबाइल पर कंफर्म बर्थ का मैसेज आएगा। इसमें कोच व बर्थ दोनों की जानकारी होगी। इस मैसेज को वह टीटीई को दिखाकर यात्रा कर सकते हैं।

वहीं मोबाइल लेकर चलें जो दर्ज कराया था

रेलवे की इस सुविधा का फायदा लेने के लिए यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि वह आरक्षण चार्ट में वही मोबाइल नंबर दर्ज करे, जिसे लेकर वह यात्रा करेंगे। यह भी बता दे कि टीटीई कोटे की बर्थ को यात्री बुक नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगले कोटे तक जो सीट खाली रहेगी उसे जरूरतमंद यात्रियों को दे सकेंगे। इसके अलावा ट्रेन में नहीं पहुंचने वाले यात्रियों की सीट की ही बुकिंग कर पाएंगे। इसका अनिवार्य रूप से पालन किया जाना है।


क्या है नई व्यवस्था

नई सुविधा के अनुसार पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) स्वत: दूसरा चार्ट तैयार होने के बाद आरंभिक स्टेशन पर उपलब्ध खाली सीटों को बाद के स्टेशनों पर जहां वेटिंग लिस्‍ट के यात्री उपलब्ध होंगे उन्हें सीट आवंटित कर देगी।

यात्री को उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आवंटित कोच और बर्थ संख्या के बारे में बताया जाएगा।

यह रोड साइड स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट पाने में मदद करेगा।

फिलहाल ऐसे यात्रियों को कन्फर्म सीट तभी मिलती है जब स्टेशन के लिए आवंटित पूल्ड कोटा (पीक्यू) की कन्फर्म सीटें रद्द होती हैं।

टीटीई अब खाली सीटों को ट्रेन खुलने के बाद सिर्फ अगले स्टेशन तक के लिए खाली सीट आवंटित कर सकेंगे, जहां ट्रेन के लिए कोटा उपलब्ध है।

अगर अगले स्टेशन पर कोई व्यक्ति नहीं चढ़ता है, तब टीटीई उसे अगले कोटा स्टेशन तक बढ़ा सकेगा।

समय से निपटा लें बैंक के सारे काम,11 दिन रहेंगे बंद

नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में अगर बैंक से संबधित आपको जरूरी काम हो तो जल्द से जल्दी निपटा लें क्यों कि इस महीने कई खास त्यौहारों के चलते बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहेगी।


बताया जा रहा है कि एक ही महीने में इतनी ज्यादा छुट्टियों के चलते काफी काम-काज का नुकसान होगा। अक्टूबर के पहले हफ्ते में बैंक 5 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे। त्यौहारों के साथ साथ महीने के रविवार और चौथा शनिवार को जोड़कर बैंक कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेंगे। एसबीआई के रीजनल मैनेजर ने बताया कि छुट्टी को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। एटीएम में कैश फ्लो प्रभावित नहीं होगा, ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

अक्टूबर महीने की छुट्टियां
-2 अक्‍टूबर को रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी
-8 अक्‍टूबर को दूसरा शनिवार
-9 को रविवार
-10 और 11 को दशहरा की छुट्टी
-12 अक्टूबर को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी
इसके साथ ही अक्टूबर में 30 तथा 31 को बैंक में दिपावली की छुट्टी रहेगी। महीने के रविवार और चौथा शनिवार को जोड़कर बैंक कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

सलमान ने कहा- पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं, वीज़ा लेकर भारत आते हैं


मुंबई. शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016. उरी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठ रही तमाम आवाज़ों में एक विरोध पड़ोसी देश के कलाकारों का भी हो रहा है जो भारत में काम कर रहे हैं. फवाद ख़ान, माहिरा ख़ान, अली ज़फर समेत तमाम अभिनेताओं और गायकों को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग उठाई जा रही है. इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान जब अभिनेता सलमान ख़ान से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं, वह वीज़ा लेकर भारत आते हैं.

उरी हमले के जवाब में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने कहा 'आदर्श स्थिति तो अमन और चैन की होनी चाहिए लेकिन अब जो हुआ है तो ज़ाहिर है एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही. फिर भी इस माहौल में अगर प्यार, मोहब्बत और अमन से रहें तो सबके लिए बेहतर होगा, खासतौर पर आम आदमी के लिए.'


जब सलमान से पूछा गया कि मुंबई में पाकिस्तानी कलाकारों के वापस जाने की मांग उठ रही है तो जवाब था - ये कलाकार हैं, वो आतकंवादी हैं. यह दोनों अलग अलग बातें हैं. क्या कलाकार आतंकवादी होते हैं. कलाकार यहां वीज़ा लेकर आते हैं और उन्हें वीज़ा हमारी सरकार देती हैं, वर्क परमिट हमारी सरकार देती है.

गुरुवार को फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन’(इम्पा) ने एक प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर रोक लगा दी. इम्पा के अध्यक्ष और निर्माता टीपी अग्रवाल ने अपने बयान में कहा था कि‘इस संस्था के सदस्य निर्माता किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे.’

फिल्म निर्माता और इम्पा के सदस्य अशोक पंडित ने कहा था कि ‘इम्पा उरी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता है. यह महसूस किया गया कि इसकी राष्ट्र की तरफ भी जिम्मेदारी है और प्रस्ताव पारित किया गया कि हालात सामान्य होने तक पाकिस्तानी कलाकारों और टेक्नीशियन पर प्रतिबंध रहेगा.’उरी हमले के अगले दिन राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था.

पाक में भारत की ओर किए गए सर्जिकल हमले को कैमरे में किया गया था रिकॉर्ड

नई दिल्ली. 30 सितम्बर 2016.(इनपुट डेस्क).पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारत की ओर से कल रात किए गए सर्जिकल हमले को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया था. शीर्ष सूत्रों के अनुसार, सरकार यह फैसला करेगी कि क्या इस फुटेज को जारी करना है और यदि जारी करना है तो कब. इसमें से कुछ फुटेज ड्रोन के जरिये हासिल किए गए.


सेना ने गुरुवार को बताया कि आधी रात को, भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सात शिविरों को निशाना बनाया जहां भारत में घुसपैठ करने और कश्मीर सहित देश के अन्य शहरों पर आतंकी हमले करने के इरादे से आतंकवादी जमा हुए थे. सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से पाकिस्तान भौचक्का रह गया. ऑपरेशन को पूरे प्रभाव से अंजाम देने के दौरान भारत का कोई जवान हताहत नहीं हुआ. बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं. हर उस लांच पैड को निशाना बनाया गया, जहं कम से कम 10 आतंकी और करीब इसी संख्या में गाइड और अन्य सहायक रखे गए थे.

SC ने शहाबुद्दीन की जमानत रद्द की: सरेंडर के बाद भेजा गया जेल, 11 साल कैद में रहने के बाद 20 दिन पहले हुई थी रिहाई

नई दिल्ली.सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को जमानत रद्द होने के बाद आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सरेंडर कर दिया है। 7 सितंबर को एक मर्डर केस में शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट से बेल मिली थी। 11 साल में जेल में रहने के बाद 10 सितंबर को वह रिहा हुआ। अब 20 दिन बाद दोबारा उसे जेल भेज दिया गया है। फैसले पर शहाबुद्दीन ने कहा, "मैंने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया है। सच बोलने को लेकर मैंने कोई परवाह नहीं की। मेरे सपोर्टर्स बता देंगे कि अगले इलेक्शन में क्या होना है।" पिछली सुनवाई में क्या हुआ...


- दो अलग-अलग घटनाओं में अपने तीन बेटों को गंवा चुके चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदाबाबू के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चंदाबाबू और बिहार सरकार की दोनों अपीलों को मंजूर कर लिया। बिहार सरकार को आदेश दिया है कि तुरंत शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और राजीव रोशन के ट्रायल को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
- इससे पहले, गुरुवार को सुनवाई के बाद जस्टिस पीसी घोष और जस्टिस अमिताभ रॉय की बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा और मामले को गंभीरता से नहीं लेने के लिए बिहार सरकार को फटकार लगाई।
- सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था, ''क्या शहाबुद्दीन को जमानत मिलने तक आप नींद में थे?"
- शहाबुद्दीन के वकील ने कहा था कि उनके मुवक्किल को अभी तक चार्जशीट की कॉपी भी नहीं दी गई है। बेंच ने इससे रजामंदी जताई और कहा कि ट्रायल कोर्ट पिछले डेढ़ साल से इसके लिए कह रहा है। फिर भी ऐसा नहीं हुआ। हमारे लिए ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही किसी दूसरे ग्रह की नहीं है।
फैसले पर शहाबुद्दीन ने क्या कहा?
- शहाबुद्दीन ने कहा, ''ये न्यायपालिका का फैसला है। मैंने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया और सरेंडर कर दिया है।''
- ये पूछे जाने पर कि क्या बेल मिलने के बाद बिहार सरकार के लिए आपने जो कहा, उसी के चलते यह सब हुआ?
- इस पर शहाबुद्दीन ने कहा, ''नहीं, जो सच है उसे बोलने में कोई परवाह नहीं करता हूं। मेरे सपोर्टर बता देंगे उन्हें कि अगले इलेक्शन में क्या होना है।"
तीन हत्याओं के दो अलग-अलग मामलों में आरोपी
- 16 अगस्त 2004 को सीवान के गोशाला रोड में रहने वाले कारोबारी चंद्रकेश्वर प्रसाद (चंदा बाबू) के दो बेटों सतीश और गिरीश का अपहरण हुआ था।
- सतीश और गिरीश के बड़े भाई राजीव रोशन ने गवाही दी कि शहाबुद्दीन की मौजूदगी में उसके दोनों भाइयों को तेजाब में डुबोकर मार डाला गया था।
- हाईकोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू हुई। इसी बीच, 16 जून 2014 को अहम गवाह राजीव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें शहाबुद्दीन के साथ उनका बेटा ओसामा भी आरोपी है।
दोहरे हत्याकांड में पहले ही मिल गई थी जमानत
- शहाबुद्दीन नवंबर 2005 से जेल में बंद थे। उन्हें दोहरे हत्याकांड (तेजाब कांड) में हाईकोर्ट से फरवरी में ही जमानत मिल गई थी।
- सीवान की कोर्ट ने राजीव रोशन की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
- शहाबुद्दीन ने इसे चैलेंज करते हुए पटना हाईकोर्ट में अपील दायर की।
- बचाव पक्ष ने कहा कि शहाबुद्दीन पर हत्या का सीधा आरोप नहीं है। जब राजीव रोशन की हत्या हुई, पूर्व सांसद जेल में थे। उन पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है।
- इसके बाद हाईकोर्ट ने शहाबुद्दीन को जमानत दे दी।
कब-क्या हुआ?
- सीवान में दो भाइयों का मर्डर हुआ था। इस मामले में चश्मदीद गवाह रहे इन दोनों के भाई राजीव रोशन की भी बाद में हत्या हो गई। इसी केस में शहाबुद्दीन आरोपी हैं।
- पटना हाईकोर्ट से 7 सितंबर को शहाबुद्दीन को बेल मिली थी।
- 19 सितंबर को बेल के खिलाफ SC में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 26 सितंबर तक शहाबुद्दीन का पक्ष मांगा था।
- 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई और सुनवाई 28 सितंबर तक टाली।
- 29 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बेल के खिलाफ अपीलों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

'धोनी' की रिलीज से पहले Stunning Look में दिखीं साक्षी, ऐसा रहा अंदाज

क्रिकेटर एमएस धोनी की बायपोकि आज रिलीज हुई। इस मौके पर सबसे ज्यादा एक्साइटेड दिखीं उनकी वाइफ साक्षी।

 साक्षी धोनी ने एक के बाद एक कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। साक्षी के साथ इन फोटोज में धोनी और उनकी फ्रेंड्स भी हैं। साक्षी का ये लुक एक दिन पहले हुए फिल्म के प्रीमियर का है।

फ्लॉप धवन पर भड़के गंभीर के फैन्स, सोशल मीडिया पर यूं निकाला गुस्सा

लगातार अपने खराब परफॉर्मेंस से निराश कर रहे शिखर धवन को गौतम गंभीर के फैन्स ने आड़े हाथ ले लिया है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट में धवन को केएल राहुल की जगह शामिल किया गया पर धवन यहां भी फ्लॉप रहे और 1 रन बनाकर ही चलते बने। इसके बाद धवन को लेकर ऐसे ट्वीट सामने आए...

- जितना धवन और रोहित को टीम में मौका मिला है, उसका 25 पर्सेंट भी गंभीर को मिलता, तो इतिहास कुछ और होता।

'BF' टाइगर श्रॉफ का कत्ल कर रणबीर कपूर से शादी करना चाहती है यह एक्ट्रेस!


मुंबई.टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं। इतना ही नहीं, उनका इरादा टाइगर का कत्ल करने का भी है। वैसे दिशा ने यह खुलासा सीरियसली नहीं किया है, बल्कि एक लीडिंग एंटरटेनमेंट पोर्टल के गेम 'किल, मैरी एंड हुकअप' के दौरान फनी अंदाज में किया। गेम के दौरान उनसे पूछा गया था कि वे किसका कत्ल, किससे शादी और किसके साथ हुकअप होना चाहती हैं? दिशा को दिए गए थे


तीन ऑप्शन...
गेम में दिशा को तीन ऑप्शन दिए गए थे। रणबीर कपूर, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ। दिशा ने जवाब में कहा कि वे रणबीर से शादी, टाइगर का कत्ल और वरुण धवन के साथ हुकअप होना चाहती हैं।
क्यों टाइगर का कत्ल करना चाहती हैं दिशा?
दिशा ने यह भी बताया कि आखिर क्यों वे टाइगर का कत्ल करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं टाइगर का कत्ल इसलिए करना चाहती हूं, क्योंकि उनके बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दे-देकर परेशान हो गई हूं।" बता दें कि दिशा 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। उनके और टाइगर श्रॉफ के अफेयर की खबरें लंबे समय से मीडिया में बनी हुई हैं। दोनों अक्सर रेस्त्रां में और आउटिंग पर साथ देखे जाते हैं। हालांकि, दोनों ने अपने अफेयर की बात कबूल नहीं की है।

Movie Review: धोनी को पर्दे पर हूबहू उतारने में कामयाब रहे हैं सुशांत

इंडियन टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ में बनीं बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड' रिलीज हो गई है। नीरज पांडे की इस फिल्म में धोनी की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ देखने को मिलेगी।

स्टोरी:
कहानी शुरू होती है रांची से, जहां माही उर्फ महेंद्र सिंह धोनी (सुशांत सिंह राजपूत) का जन्म हुआ। स्कूलिंग डेज में माही फुटबॉल खेलना पसंद करता है। लेकिन इसी बीच उसे स्कूल की टीम से विकेट कीपिंग करने का मौका मिलता है। यहां से उसकी क्रिकेट जर्नी शुरू होती है। माही की ख्वाहिश क्रिकेटर बनने की हैं, लेकिन उनके पिता (अनुपम खेर) चाहते हैं कि वे सरकारी नौकरी कर सेटल हो जाएं। छठे नंबर पर बैटिंग करने वाला माही कैसे ओपनिंग बैट्समैन बनता है। कैसे सिलेक्शन होने के बावजूद उसके हाथ से दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट निकल जाता है? कैसे टीसी की नौकरी करते-करते वह डिप्रेशन में जाने लगता है और कैसे महेंद्र सिंह धोनी कैप्टन कूल बनते हैं? सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन:
नीरज पांडे का डायरेक्शन एवरेज है। फर्स्ट हाफ काफी खींचा गया है। इसमें उन्होंने धोनी की प्रोफेशनल, लव-लाइफ और कॉन्ट्रोवर्सीज पर फोकस किया है।
एक्टिंग:
सुशांत, अनुपम और बाकी सभी स्टार्स की एक्टिंग अच्छी है। खासकर सुशांत धोनी के रोल में एकदम फिट बैठे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि धोनी की स्टाइल को उन्होंने बखूबी पर्दे पर उतारा है। फिल्म के फर्स्ट हाफ में किसी एक्ट्रेस की एंट्री नहीं है। लेकिन सेकेंड पार्ट में दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी की एंट्री के साथ धोनी की लव-लाइफ पर फोकस किया गया है।
म्यूजिक:
फिल्म के गाने और बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है। अमाल मलिक और रोचक कोहली के गाने पहले से ही पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बेहतरीन है।
देखें या नहीं?
यदि आप एम एस धोनी के फैन हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के इच्छुक हैं। तो बेशक फिल्म देख सकते हैं।

ये हैं धोनी की ऑनस्क्रीन वाइफ, कभी इनकी मौसी को डेट करते थे सलमान

एंटरटेनमेंट डेस्क। क्रिकेटर एमएस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें इस रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट से गुजरना पड़ा था। बता दें कि डायरेक्टर नीरज पांडे की इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं, जबकि कियारा ने उनकी वाइफ साक्षी का रोल प्ले किया है। वहीं दिशा पाटनी ने धोनी की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है।

कियारा के मुताबिक, डायरेक्टर नीरज पांडे ने मुझे दोनों रोल, साक्षी और धोनी की गर्लफ्रेंड के लिए स्क्रीन टेस्ट देने को कहा था। मैंने सुशांत के साथ इन दोनों ही रोल्स के लिए कुछ सीन किए। हालांकि नीरज को लगा कि मैं साक्षी के रोल के लिए ज्यादा फिट हूं और इस तरह मैं इस किरदार के लिए फाइनल हुई।

बता दें, कुछ दिनों पहले ही कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अनुपम खेर के साथ दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। यह फिल्म की शूटिंग के दौरान की फोटो है। फिल्म में अनुपम खेर महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह का किरदार निभा रहे हैं।

अशोक कुमार की पड़पोती हैं कियारा...
फिल्म अभिनेता अशोक कुमार को हर कोई जानता है। ऐसे में कियारा को जल्दी से जानने के लिए सबसे अच्छी बात उनका अशोक कुमार की पड़पोती होना है। कियारा का जन्म 8 मार्च, 1992 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता सिंधी और मां आधी मुस्लिम और आधी ब्रिटिश मूल की हैं। साल 2009 में जब उन्होंने '3 इडियट्स' देखी तो फिल्मों में आने का मन बना लिया। इसके लिए उनके पिता ने भी हां कर दी। वो अशोक कुमार की पड़पोती होने के साथ सईद जाफरी की भतीजी भी हैं।
कियारा की मौसी को डेट कर चुके हैं सलमान...
कियारा ने सलमान से जुड़ा राज खोलते हुए बताया था कि सलमान बहुत पहले मॉडल शाहीन जाफरी को डेट करते थे। हो सकता है यह उनका सबसे पहला रिलेशनशिप था। शाहीन असल में कियारा की मौसी हैं। कियारा ने बताया था- मेरी मां सलमान को बहुत पहले से जानती हैं, क्योंकि वो बांद्रा में बड़े हुए हैं। वो मेरी मां जेनिव आडवाणी को कहते थे कि एक दिन मैं स्टार बनूंगा। वो दोनों लंबे समय तक दोस्त रहे। मेरी मां ने ही सलमान का शाहीन मौसी से परिचय कराया था और दोनों अरसे पहले डेट करते थे। वो सलमान के घर कई बार लंच पर भी जा चुकी हैं। कियारा ने बताया कि सलमान जब फगली के सेट पर फिल्म का प्रमोशनल गाना शूट कर रहे थे, तब उनकी मां की मुलाकात सलमान से हुई थी।

करियर की शुरुआत...
कियारा ने फिल्म 'फगली' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया। एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से शॉर्ट कोर्स किया है। इन सब के साथ सलमान खान भी उनके परिवार के काफी करीब है। खबरों की मानें तो सलमान ने उनका इंडस्ट्री में आने के लिए गाइडेंस भी किया है।

PoK में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की वर्ल्ड मीडिया ने की तारीफ, PAK मीडिया ने कहा- दोनों मुल्कों के रिश्ते में गिरावट आई

इस्लामाबाद.भारत के पैरा कमांडोज ने पहली बार एलओसी के पार जाकर आतंकी कैम्पों को निशाना बनाया। बुधवार-गुरुवार हुए इस सर्जिकल स्ट्राइक में 38 आतंकी मारे गए। वर्ल्ड मीडिया ने इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया है। वहीं, पाकिस्तान के एनालिस्ट और नरेंद्र मोदी के आलोचक माने जाने वाले सैयद तारिक पीरजादा ने कहा कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। पाक मीडिया ने भी अपने अंदाज में लिखा है कि बीते सालों में दोनों मुल्कों के रिलेशन में गिरावट आई है। पाक मीडिया ने क्या लिखा...


- डॉन :
-भारत ने इसलिए कार्रवाई की है, क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दबाव में हैं। इन रिपोर्टों में 'कथित हमलों' को मीडिया का शिगूफा बताया है। साथ ही, सीमा पर सेना तैनाती का फुटेज दिखाया है। भारत-पाक के बीच वॉर हो चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच डिप्लोमैटिक रिलेशन खत्म नहीं हुए।
- भारत और पाकिस्तान के बुजुर्गों की नजरों में दोनों देशों के रिलेशन काफी बिगड़ चुके हैं। दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और अदब में गिरावट आई है। भारत-पाक के बीच 1965 में एक वॉर हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच डिप्लोमैटिक रिलेशन बने रहे।
- जब एक के टैंक दूसरे के टैंक को गिरा रहे थे, तब भी दोनों देशों के जवान एक-दूसरे के लिए इंसानियत दिखाते थे। 1971 के बाद कोड ऑफ वॉर फेयर में गिरावट आती चली गई।
- आज भारत से पाक के कलाकारों को निकाला जा रहा है। क्या हम कभी भूल सकते हैं कि हमारे शायरों को दिल्ली में कितना सम्मान मिलता था। लेकिन वक्त के साथ बहुत कुछ बदल गया।
- द नेशन :
-पांच ठिकानों पर एकसाथ हमला हुआ जो सामान्य बात कतई नहीं है। भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा था, "ये स्ट्राइक बुधवार रात को लाइन ऑफ कंट्रोल पर आतंकवादी ठिकानों पर की गई।"
- एक बार फिर भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव दूर करने के लिए कोई इच्छा नहीं जताई। उसने अपनी फोर्स को सीमा पार करा दिया। ये कई अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय संधियों का उल्लंघन है।
- भारत का दावा है कि उसने सर्जिकल स्ट्राइक में कई आतंकी कैम्पों पर हमला किया और कइयों को मार गिराया। पाक आर्मी दावा कर रही है कि एलओसी से सटे इलाके में कुछ नहीं हुआ। वहीं, सीमा पार भारत की गोलीबारी में पाक के 2 जवान भी मारे गए।
- सर्जिकल स्ट्राइक शब्द भी मीडिया की ही उपज है। सही मायने में भारतीय हमले की गंभीरता और उसका नेचर जानने की जरूरत है। डिबेट का जो भी फैसला हो, लेकिन एक बात तो तय है कि भारत लगातार बिना कारण के पाक की सीमा में हमले कर रहा है। ये एक रणनीति के तहत किया गया हमला था।
- द ट्रिब्यून एक्सप्रेस :
-29 सितंबर को तड़के एलओसी पर भारत की तरफ से फायरिंग में पाक के दो जवानों की मौत हो गई। पाक इससे भले ही इनकार करे, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाक में होने वाले सार्क समिट से भी हाथ खींच लिए हैं।
- भारत तीन नदियों पर नए हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट बनाना चाहता है, इससे पाक का नुकसान होगा। भारत इससे पहले भी कश्मीर में पॉपुलर एक्टिविस्ट (आतंकी बुरहान वानी) को मारकर तनाव बढ़ा चुका है। बीते 10 दिनों से वह पाकिस्तान को इंटरनेशनल लेवल पर अलग-थलग करने की धमकी दे रहा है।
- एक बात साफ है कि पाकिस्तान भारत के साथ किसी भी तरह की लड़ाई नहीं चाहता। अगर भारत ऐसे ही मिलिट्री को सीमा पार भेजता रहेगा तो पाक भी उसका जवाब देगा। इसके बाद एयरफोर्स और आर्मी का डिप्लॉयमेंट भी हो सकता है। इसके चलते भारी हथियारों से लैस दोनों देशों के बीच वॉर की स्थिति भी बन सकती है। इसका इतिहास भी रहा है।
- दोनों देश एक-दूसरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यूएन में भारत ने पाकिस्तान पर कई आरोप लगाए। लेकिन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी टीम ने सही ढंग से जवाब नहीं दिया। अफगानिस्तान और ईरान का भी झुकाव भारत की तरफ है। पाक अलग पड़ रहा है। शरीफ की कमजोर नीतियों की वजह से ही यह हमला हुआ।
क्या बोले पीरजादा?
- पीरजादा ने मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, "अगर किसी को सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर शक है तो (बता दूं कि) पाक पीएम कभी भी सीजफायर वॉयलेशन के मसले पर बयान जारी नहीं करते हैं।"
- अगले ट्वीट में लिखा, "अगर पाकिस्तान ऐसे सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार करता है तो भारतीय सेना के पास भविष्य में अपनी मर्जी से ऐसे ऑपरेशन फिर से अंजाम देने का मौका रहेगा।"
- फिर अगले ट्वीट में लिखा, "पाक पीएम- हम भारतीय सेना की आक्रामकता की निंदा करते हैं। आईएसपीआर-एलओसी के पास छिटपुट फायरिंग। कुछ खास नहीं हुआ। इज्जत बचाने को लेकर परेशान...।"
- उन्होंने आगे लिखा, "सूत्र बताते हैं कि पीओके में आतंकी कैम्पों पर हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।"
- "पाकिस्तानी मीडिया और सत्ता सोचती है कि पाक की जनता बेवकूफ है, जो भारत की कार्रवाई को नजरअंदाज कर देंगी।" हालांकि, अंत में लिखा, 'पाकिस्तान म्यांमार नहीं है। धन्यवाद।"
वर्ल्ड मीडिया ने क्या कहा?
- बीबीसी :पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने के वादे के साथ सत्ता में आए मोदी पर उड़ी हमले के बाद भारी दबाव था। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक भारत का अब तक का सबसे खतरनाक हमला है।
- द न्यूयॉर्क टाइम्स :भारतीय आर्मी का सीमा पार जाकर कार्रवाई करना अप्रत्याशित है। 1999 के करगिल वॉर के दौरान भी भारत ने एलओसी पार नहीं किया था। मोदी के सत्ता में आने के बाद सेना को फ्री हैंड मिला हुआ है। म्यांमार में भी सेना ने ऐसा ही हमला किया। ऐसे में, परमाणु हथियार से लैस दो पड़ोसी देशों के बीच तनाव चरम पर है।

PoK में 4 घंटे की कार्रवाई के बाद बड़े सवाल: अचानक एक्शन में क्यों आई आर्मी, इस ऑपरेशन से भारत को क्या हासिल हुआ?

नई दिल्ली.इंडियन आर्मी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पाक के कब्जे वाले कश्मीर में तीन किमी अंदर तक घुस गई और 7 कैम्पों को तबाह कर 38 आतंकियों को मार डाला। रात साढ़े 12 से सुबह साढ़े 4 बजे तक हुए इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आर्मी वापस अपनी सीमा में लौट आई। डीजीएमओ इसके बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान करते, उससे काफी पहले सुबह 8 बजे अमेरिकी एनएसए सुजैन राइस ने एनएसए अजीत डोभाल को फोन किया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी यूएस को पहले से थी।



 5 प्वाइंट में वो सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं...
1. अब तक चल रही डिप्लोमेसी से फोकस हटाकर अचानक आर्मी एक्शन क्यों?
- कुछ अचानक नहीं हुआ। उड़ी हमले के बाद जिस दिन मोदी वॉर रूम में गए थे, ये स्ट्रैटजी उसी दिन से बननी शुरू हो गई थी। पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट जुटाए गए।
- भारत के एक्शन के जवाब में पाकिस्तान के रिएक्शन और उस रिएक्शन पर हमारे संभावित जवाब का पूरा प्लान फाइनल किया गया। इसके बाद ही ये कार्रवाई की गई। इसमें 10 दिन लग गए।
2. अब सिंधु समझौता और एमएफएन का दर्जा कैंसल करने जैसे मुद्दे का क्या?
- देश को और दुनिया को भी ये बताना जरूरी हो गया था कि भारत कुछ कर रहा है। साथ ही, इंटरनेशनल प्रेशर भी न आए, इसका ध्यान रखना भी जरूरी था।
- सिंधु जल समझौता तोड़ना आसान नहीं था। वो भारत के खिलाफ जा सकता था। अगला कदम पाक को दिया मोस्ट फेवरेट नेशन का दर्जा वापस लेने और सीजफायर समझौता तोड़ने का हो सकता है।
3. अब क्या पाकिस्तान रिएक्ट नहीं करेगा? उसकी भी तो तैयारी होगी?
- नवाज शरीफ फंस गए हैं। अगर कार्रवाई नहीं करते हैं तो आर्मी तख्ता पलट सकती है। कट्टरपंथियों-आतंकी गुटों के गुस्से का भी सामना करना पड़ सकता है और कार्रवाई करते हैं तो वो लिमिटेड वॉर न होकर बड़ी जंग की ओर जाएंगे।
- भारत-पाकिस्तान एटमी पावर हैं, ऐसे में अमेरिका और यूएन का पाकिस्तान पर प्रेशर बढ़ेगा। मौजूदा हालात पाकिस्तान को गृह युद्ध की ओर ले जा सकते हैं।
4. इस हमले से भारत को सबसे ज्यादा क्या हासिल हुआ?
- सॉफ्ट स्टेट की छवि टूटेगी। 11 दिन से जो दबाव बना रखा था, वो दुनिया को पता था। पर भारत एलओसी पार कर सकता है, ये कल्पना किसी को नहीं थी।
- ऐसे में एक मैसेज साफतौर दुनिया में गया है कि भारत आर्मी का ऑप्शन्स भी यूज कर सकता है। वो भी उतने ही सीक्रेट तरीके से जितना एटमी टेस्टिंग के वक्त किया गया था।
5. इस बार कोई नई स्ट्रैटजी या बात, जो दुनिया को चौंकाती है...
- सर्जिकल ऑपरेशन पहले भी हुए हैं, पर कभी भी आर्मी ने खुलासा नहीं किया। पहली बार हमें बताया गया। साथ ही, हमारे डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को फोन कर इसकी जानकारी भी दी।
- हमारी सरकार ये बताना चाहती थी, ताकि एक संदेश जाए कि अब भारत के सब्र की सीमा खत्म हो रही है।
DB एनालिसिस : ये अटैक लंबी स्ट्रैटजी के तहत हुआ है, आगे भी यह चलता रहेगा
- पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंहबताते हैं, ''ये अटैक ठीक वैसा ही हुआ है, जैसा देश उम्मीद कर रहा था। हमारी सर्जिकल स्ट्राइक आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान के दिमाग को भी टारगेट करेगी। उनके लिए यह सबसे बड़ा मैसेज है। 11 दिन पहले उड़ी में हुए हमले के बाद डीजीएमओ ने कहा था हम जवाबी कार्रवाई जरूर करेंगे। लेकिन जगह और वक्त हम तय करेंगे। ये हमला उसी स्ट्रैटजी का सफल नतीजा है।''
- ''कंट्रोल लाइन के आसपास इस तरह के हमलों के प्लान हमारे पास हमेशा होते हैं। आर्मी को इन जगहों की जानकारी पहले से होती है। ये हमला भी लंबी स्ट्रैटजी के तहत हुआ है और अभी ये आगे चलता रहेगा।''
- ''बस राजनीतिक सहमति मिलने की जरूरत होगी। हाल ही में हमारी पॉलिटिकल लीडरशिप ने पाकिस्तान के खिलाफ जो बयान दिए हैं, उससे सेना को बल मिला है। जहां तक पाकिस्तान की बात है, तो वो हमेशा से इनकार करता आ रहा है कि उसने कभी आतंकवाद का साथ दिया है। वो तो ये भी नहीं मानता कि इन सब कारणों से उसका कभी नुकसान हुआ।''
गुरुवार दिनभर ऐसे चला घटनाक्रम
बुधवार रात 12.30 बजे
125 पैरा कमांडो सर्जिकल स्ट्राइक पूरा कर तड़के 4.30 बजे अपने-अपने कैम्पों में लौट आए।
सुबह 8.00 बजे
अमेरिकी एनएसए सुजैन राइस ने हमारे एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बात की। शाम को 22 देशों को भारत ने स्ट्राइक की जानकारी दी। कई देशों ने भारत की कार्रवाई का समर्थन किया।
सुबह 10.30 बजे
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई गई। मोदी, राजनाथ, जेटली, सुषमा, पर्रिकर, आर्मी चीफ, डीजीएमओ और एनएसए शामिल हुए।
दोपहर 12.00 बजे
सेना और फॉरेन मिनिस्ट्री ने आधे घंटे के नोटिस पर मीडिया को बुलाया। सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी। यह भी साफ किया कि आगे कार्रवाई नहीं करेंगे, पर कुछ हुआ ताे जवाब भी देंगे।
दोपहर 2.35 बजे
गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात में पाक से लगे 10 किमी तक के गांवों को खाली कराने का आदेश जारी किया। वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट हुई। लेकिन लोगों के आने पर रोक रही।
दोपहर बाद 4.15 बजे
सरकार ने सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई। सुषमा स्वराज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं। सभी दलों ने सरकार के सख्त रुख का समर्थन किया। आगे भी साथ रहने का भरोसा।

अखनूर में फायरिंग; राजनाथ ने कहा- PAK से भारतीय सैनिक को छुड़ाने की कोशिशें हो रही हैं

श्रीनगर/नई दिल्ली.होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए भारतीय जवान को वापस लाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। भारत ने यह मुद्दा पाकिस्तान के सामने उठाया है। बता दें कि गुरुवार की रात को राष्ट्रीय राइफल का एक जवान गलती से एलओसी पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया था। वहीं, अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर सीजफायर वॉयलेशन किया है। उधर, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर से सटे 10 km दायरे के 1000 गांव खाली करा लिए गए हैं। पाक से पिछली दो जंग में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले पंजाब में हाई अलर्ट है। आर्मी और बीएसएफ के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली और मुंबई पर आतंकी हमले की आशंका...



- राजनाथ सिंह ने कहा- " दिल्ली ने पाकिस्तान के सामने मुद्दा उठाया और जवान को जल्दी छोड़ने की अपील की है।"
- बता दें कि पाकिस्तान ने जिस जवान को पकड़ा है उसका नाम चंदू बाबूलाल चौहान है। यह 37 राष्ट्रीय राइफल से है। 
- आर्मी के मुताबिक, जवान गुरुवार की रात को एलओसी पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चला गया। जिसे पाकिस्तानी आर्मी ने पकड़ लिया था।
- आर्मी के सूत्रों ने बताया कि यह जवान सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल नहीं था।
राजनाथ ने की हाई लेवल मीटिंग
- एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी संगठन दिल्ली और मुंबई को निशाना बना सकते हैं। इंटेलिजेंस एजेंसीज से मिले इन इनपुट्स के बाद राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई। इसमें अजीत डोभाल और गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु भी शामिल हुए।
- इससे पहले राजनाथ ने आईटीबीपी ऑफिशियल के साथ मीटिंग की। इसमें बॉर्डर एरिया पर सिक्युरिटीज अरेंजमेंट का रिव्यू किया गया।
एजेंसीज अलर्ट, मुंबई और दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई
- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ऐसी आशंका है कि पाकिस्तान की तरफ से कोई जवाबी कार्रवाई हो सकती है। इसी के मद्देनजर देश में एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
- गुजरात और महाराष्ट्र में नेवी अलर्ट पर है। मुंबई में बड़े प्रोग्राम और कई एग्जीबिशन रद्द कर दिए गए हैं।
- दिल्ली और मुंबई को 48 घंटों के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है।
- उधर, जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सिमरनदीप सिंह ने बताया- "इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।" 
- "ये सारे लोग भारत-पाक बॉर्डर पर 7 से 8 किमी के एरिया में रहते हैं। जम्मू, सांबा, कठुआ के साथ ही राजौरी और पुंछ के लोगों के लिए ये आदेश जारी किया गया है।"
- "बॉर्डर के 10 किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है।"
एक महीने में 5वींं बार किया सीजफायर वॉयलेशन
- एलओसी के पार भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर वॉयलेशन किया है।
- पाकिस्तान की तरफ से 36 घंटे में यह तीसरा मौका है, जब सीजफायर वॉयलेशन किया गया। वहीं, सितंबर में अब तक पांच बार सीजफायर वॉयलेशन हो चुका है।
- जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सिमरनदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अखनूर जिले के पल्लनवाला में फायरिंग की खबर है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
उड़ी हमले में जख्मी एक और जवान शहीद
- जम्मू कश्मीर में उड़ी के आर्मी बेस में 12 दिन पहले हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए एक और जवान ने आज दम तोड़ दिया। इसके साथ ही हमले में शहीदों का आंकड़ा 19 हो गया है।
- बता दें कि 18 सितंबर को चार आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे।
गुरुवार दिनभर ऐसे चला घटनाक्रम
बुधवार रात 12.30 बजे
125 पैरा कमांडो सर्जिकल स्ट्राइक पूरा कर तड़के 4.30 बजे भारतीय कमांडो अपने-अपने कैम्पों में लौट आए।
सुबह 8.00 बजे
अमेरिकी एनएसए सुजैन राइस ने हमारे एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बात की। शाम को 22 देशों को भारत ने स्ट्राइक की जानकारी दी। कई देशों ने भारत की कार्रवाई का समर्थन किया।
सुबह 10.30 बजे
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई गई। मोदी, राजनाथ, जेटली, सुषमा, पर्रिकर, आर्मी चीफ, डीजीएमओ और एनएसए शामिल हुए।
दोपहर 12.00 बजे
सेना और फॉरेन मिनिस्ट्री ने आधे घंटे के नोटिस पर मीडिया को बुलाया। सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी। यह भी साफ किया कि आगे कार्रवाई नहीं करेंगे, पर कुछ हुआ ताे जवाब भी देंगे।
दोपहर 2.35 बजे
गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात में पाक से लगे 10 किमी तक के गांवों को खाली कराने का आदेश जारी किया। वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट हुई। लेकिन लोगों के आने पर रोक रही।
दोपहर बाद 4.15 बजे
सरकार ने सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई। सुषमा स्वराज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं। सभी दलों ने सरकार के सख्त रुख का समर्थन किया। आगे भी साथ रहने का भरोसा।

POK में सर्जिकल स्‍ट्राइक पर राहुल ने की मोदी की तारीफ, कहा- ढाई साल में पहली बार लिया PM लायक एक्‍शन, देश उनके साथ

लखनऊ.राहुल गांधी ने पीओके में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक पर नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'मोदी जी ने ढाई साल में पहला एक्‍शन लिया है, जो प्रधानमंत्री के लायक एक्‍शन है। शुक्रवार को बुलंदशहर में रोड शो के दौरान राहुल ने ये बात कही। इसके पहले उन्होंने ट्विटर पर भी यही कहा था। बता दें कि राहुल इन दिनों यूपी में किसान यात्रा कर रहे हैं।और क्या कहा राहुल ने...
- राहुल गांधी से मीडिया ने पीओके में बुधवार और गुरुवार रात भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल किए थे।
- इस पर राहुल ने कहा- इस मामले पर उनका मोदी को पूरा समर्थन है। पूरा हिंदुस्‍तान और कांग्रेस पार्टी इस बात पर उनके साथ है।








ये है राहुल का प्रोग्राम
- बुलंदशहर में रोड शो के बाद राहुल अलीगढ़ और मथुरा जाएंगे। 149 किमी की यात्रा में राहुल 2 रोड शो, 1 खाट सभा और 10 से ज्‍यादा मीटिंग करेंगे।
- राहुल का रोड शो कृष्‍णा नगर मॉर्केट, बाल्‍मीकि तिराहे, लाल तालाब चौक, बड़ा बाजार, गांधी चौक, सर्राफा बाजार, जवाहर चौक होते हुए अंसारी रोड चौक तक जाएगा।
- करीब 4 बजे से उनका मेडिकल रोड स्थित जकरिया मॉर्केट से 3.2 किमी का रोड शो शुरू होगा जो डोढ़पुर चौराहा, केला नगर चौराहा, सेंटर प्‍वाइंट होते हुए रामघाट रोड स्थित गांधी आई हॉस्पिटल तक जाएगा।
- शाम 5.15 बजे राहुल ससानी गेट चौराहे पर और इसके बाद इग्‍लास स्थित महेंद्र नगर पार्क में मीटिंग करेंगे।
- शाम करीब 6.45 पर वे मथुरा के राया पहुंचेंगे और आईओसीएल गेस्‍ट हाउस में नाइट स्‍टे करेंगे।
इंडियन आर्मी ने मार गिराए थे 38 आतंकी
- उड़ी हमले के 10 दिन बाद इंडियन आर्मी ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया था। पहली बार लाइन ऑफ कंट्रोल पार किया और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया।
- आर्मी ने आंकड़े तो नहीं बताए, लेकिन माना जा रहा है कि सर्जिकल कमांडो स्ट्राइक में कुल 38 अातंकी मारे गए।
- पीओके के 2 किमी अंदर 7 आतंकी कैम्प तबाह कर दिए गए। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में पाक आर्मी के भी 2 सैनिक मारे गए।
- भारत के इस एलान के बाद पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम अमन चाहते हैं। भारत इसे हमारी कमजोरी न समझे।
कैसे हुआ सर्जिकल स्ट्राइक?
- इंडियन आर्मी के पैरा कमांडोज ने एलओसी पारकर इसे अंजाम दिया। एयरफोर्स की मदद नहीं ली गई। सिर्फ पैरा कमांडो शामिल थे, जिन्हें एलओसी तक हेलिकॉप्टरों के जरिए पहुंचाया गया।
- बताया जा रहा है कि भारतीय कमांडोज का जवाब देने पाक आर्मी आगे आई, लेकिन काउंटर ऑपरेशन में पाक के भी दो सैनिक मारे गए।
क्या है सर्जिकल स्ट्राइक?
- सर्जिकल स्ट्राइक में सेना गुपचुप तरीके से सीमा के पार जाकर ऑपरेशन को चुनिंदा ठिकानों पर अंजाम देती है।
- अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को भी ऐसे ही मारा था।

GHMC PULLS DOWN 612 UNAUTHORISED STRUCTURES

The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC), as part of its ongoing drive against unauthorised structures raised over nullahs, lakes and drains in the city, has so far pulled down as many as 612 such constructions.

Under the drive, which started on September 26, multi-disciplinary demolition and enforcement squads, comprising officials of police, town planning, revenue have been carrying out demolition of illegal constructions, GHMC officials said.

"The GHMC's focus today was on commercial and multi-storey buildings. The drive has been launched in view of the directions given by the state government to demolish illegal structures constructed on nullahs and lakes resulting in submergence of low-lying areas due to rain water.

So far 612 illegal structures have been razed," officials said.

At several localities, citizens voluntarily extended their support to the civic body's drive, they claimed.

Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao had last week said that the government will take steps to pull down 28,000 illegal constructions that came up on strom water drains in Hyderabad

US बोला- उड़ी जैसे हमले तनाव बढ़ाते हैं, अपनी जमीन से आतंकी संगठन खत्म करे PAK



वॉशिंगटन. एलओसी के पार भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का अमेरिका ने एक तरह से सपोर्ट किया है। उसने कहा कि उड़ी जैसे आतंकी हमले तनाव बढ़ाते हैं। साथ ही, अमेरिका ने पाक को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि उसे अपनी जमीन पर चल रहे आतंकी संगठन खत्म करने चाहिए। ये बोले अमेरिकी विदेश विभाग के स्पोक्सपर्सन...
- अमेरिकी विदेश विभाग के स्पोक्सपर्सन जॉन किरबी के मुताबिक, "ये सही है कि उड़ी जैसा आतंकी हमला तनाव पैदा करता है। मैं इसमें ज्यादा नहीं कहना चाहता। लेकिन इस तरह का हमला खतरनाक है।"
- एक रिपोर्टर ने किरबी से बीच में टोककर सवाल किया था कि सर्जिकल स्ट्राइक को क्या 18 सितंबर को हुए उड़ी हमले का जवाब माना जाए? रिपोर्टर ने सुषमा स्वराज और यूएस विदेश मंत्री जॉन कैरी की बातचीत का भी जिक्र किया।
- किरबी ने कहा, "मुझे लगता है कि आप उड़ी हमले के बारे में बात कर रहे हैं। 27 सितंबर को कैरी ने सुषमा से बात की थी और उड़ी हमले को क्रिटिसाइज किया था।"
- "कैरी ने आतंकवाद के हर रूप की आलोचना की थी। साथ ही, उन्होंने दोनों देशों को तनाव कम करने को कहा था।"
- किरबी ने ये भी कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर हम रिपोर्ट्स देख रहे हैं। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं। हम मानते हैं कि बातचीत से तनाव कम किया जा सकता है।"
'आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करे पाक'
- किरबी ने कहा, "हम पाकिस्तान से लगातार कह रहे हैं कि वह लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद और हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई करे।"
- "अमेरिका इलाके में काउंटर टेररिज्म को-ऑपरेशन के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। इसके कई रास्ते हैं, मसलन इन्फॉर्मेशन शेयर हों और आपसी बातचीत की प्रॉसेस बढ़ाई जाए।"
- भारत में यूएस एम्बेसडर रिचर्ड वर्मा को लेकर किरबी ने कहा, "वे नई दिल्ली लौट रहे हैं। अब उनके पास बड़ी जिम्मेदारी होगी।" बता दें कि कुछ दिनों के लिए वर्मा अमेरिका में थे।
- किरबी ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या भारत के सर्जिकल ऑपरेशन में अमेरिका ने कोई मदद की थी?

यूएस थिंक टैंक ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी तैयारी की गई
- टॉप यूएस थिंक टैंक कार्नेजी एन्डोवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एश्ले टैलिस ने कहा, "भारत की ओर से एलओसी के पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरी तैयारी की गई थी।"
- "पीओके में आतंकी कैम्पों पर हमले से साफ है कि भारत जवाबी कार्रवाई की आजादी में कोई दखल नहीं चाहता। लेकिन इससे पाक में तनाव बढ़ा है।"
- टैलिस कहते हैं, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास भी पूरे अधिकार हैं। हालांकि, इस बात की संभावना नहीं है कि वह भारत की कार्रवाई का जवाब देगा, लेकिन भारत के खिलाफ पारंपरिक जंग जारी रहेगी।"
- सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के रिक रोसो के मुताबिक, "भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक नए टूल का इस्तेमाल किया है। इस्लामाबाद में होने वाले सार्क समिट से भी उसने हाथ खींच लिया है। कुछ साउथ एशियाई देशों ने भी उसे सपोर्ट किया है। इससे निश्चित रूप से इस्लामाबाद की स्थिति कमजोर होगी।"
DB एनालिसिस : ये अटैक लंबी स्ट्रैटजी के तहत हुआ है, आगे भी यह चलता रहेगा
- पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंहबताते हैं, ''ये अटैक ठीक वैसा ही हुआ है, जैसा देश उम्मीद कर रहा था। हमारी सर्जिकल स्ट्राइक आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान के दिमाग को भी टारगेट करेगी। उनके लिए यह सबसे बड़ा मैसेज है। 11 दिन पहले उड़ी में हुए हमले के बाद डीजीएमओ ने कहा था हम जवाबी कार्रवाई जरूर करेंगे। लेकिन जगह और वक्त हम तय करेंगे। ये हमला उसी स्ट्रैटजी का सफल नतीजा है।''
- ''कंट्रोल लाइन के आसपास इस तरह के हमलों के प्लान हमारे पास हमेशा होते हैं। आर्मी को इन जगहों की जानकारी पहले से होती है। ये हमला भी लंबी स्ट्रैटजी के तहत हुआ है और अभी ये आगे चलता रहेगा।''
- ''बस राजनीतिक स्वीकृति की जरूरत होगी। हाल ही में हमारी पॉलिटिकल लीडरशिप ने पाकिस्तान के खिलाफ जो बयान दिए हैं, उससे सेना को बल मिला है। जहां तक पाकिस्तान की बात है, तो वो हमेशा से इनकार करता आ रहा है कि उसने कभी आतंकवाद का साथ दिया है। वो तो ये भी नहीं मानता कि इन सब कारणों से उसका कभी नुकसान हुआ।''

PAK से Exclusive: भारत के ऑपरेशन के बाद नवाज को घर में घिरने का डर; इमरान बोले- मैं सिखाऊंगा मोदी को कैसे जवाब देना है


लाहौर.   
गुरुवार सुबह इंडियन आर्मी ने एलान किया कि उसने एलओसी पार कर पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैम्प तबाह कर दिए हैं। पाक के खिलाफ भारत के इस पहले सर्जिकल स्ट्राइक की खबर लगते ही नवाज शरीफ के होमटाउन लाहाैर में हलचल मच गई। जट्टी उमरां में उनके घर रायविंड पैलेस के पास इमरान खान की पार्टी शुक्रवार को धरना देने वाली है। नवाज को घर में घिर जाने का डर है। इसलि उन्होंने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जबकि अगले मंगलवार को नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल की मीटिंग होगी। नवाज के स्पोक्सपर्सन मोहिउद्दीन वानी ने मीटिंग की पुष्टि की है। इस बीच, इमरान खान ने नवाज शरीफ की आलोचना की है। पढ़ें, भारत के इस कदम पर पाक का मीडिया, अवाम, सियासी लोग और मिलिट्री क्या सोच रही है...

1. नवाज के घर का नजारा कैसा था, इमरान ने क्या कहा
- पनामा पेपर लीक्स में पाकिस्तान के पीएम नवाज के परिवार के लोगाें का नाम सामने आने के विरोध में इमरान खान अौर उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ शुक्रवार को धरना देगी।
- इसके लिए रायविंड पैलेस से 5 किमी दूर इमरान के पार्टी वर्कर्स, पुलिस और मीडियापर्सन तैनात थे। यहीं से मार्च शुरू होना है। पिछले चार-पांच दिन से वहां धरने को लेकर गहमागहमी है।
- भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की खबर लगते ही वहां का माहौल बदल गया। जर्नलिस्ट्स में हलचल मच गई। वे वहीं से लाइव कवरेज देने लगे।
- इमरान की पार्टी के वर्कर्स भी आश्चर्य में थे और वहां भारत के इस मूवमेंट को लेकर बातचीत होने लगी।
- इसी बीच, इमरान खान की तरफ से बयान आया, ''वैसे तो मुझे यहां मार्च निकालकर नवाज शरीफ को देना था लेकिन पड़ोसी मुल्क से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उसके बाद मैं नवाज शरीफ को सिखाऊंगा कि मोदी को किस तरह जवाब देना है। वे गवर्न नहीं कर पा रहे हैं। जनरल राहिल शरीफ मुल्क को रिप्रेजेंट कर रहे हैं।''
2. पाकिस्तान की सेना क्या सोचती है?
- पाक के एयरचीफ सोहैल अमन ने कहा- 'भारत भले ही इसे सर्जिकल स्ट्राइक करार दे रहा है, लेकिन हमारी नजर में यह क्रॉस बॉर्डर फायरिंग है। पाक के रडार पूरी तरह एक्टिव हैं। हमारी एयरस्पेस में भारत की तरफ से कोई मूवमेंट नहीं हुआ। अगर ऐसा कुछ हुआ तो हमारे फाइटर जेट तैयार हैं।'
- 'पाक के इंटरनेशनल बॉर्डर एरिया पर रुटीन मिलिट्री एक्टिविटी चल रही है। सिर्फ सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर एक्सपर्ट्स भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर डिबेट कर रहे हैं।'
3. अवाम
- जट्टी उमरां से लाहौर शहर जा रहे एक टैक्सी ड्राइवर से जब पूछा गया कि क्या जंग होगी, तो उसका कहना था कि एक बार ऐसा हो ही जाए ताकि लंबे समय से चल रहा यह मसला खत्म हो जाए।
- दूसरी ओर, पाकिस्तान के पढ़े-लिखे तबके के बीच यह परसेप्शन है कि नवाज शरीफ प्रो-मोदी हैं। भारत कई बार बॉर्डर पर इस तरह की एक्टिविटी कर चुका है और नवाज कोई सख्त एक्शन नहीं ले पाते, बल्कि वे शॉल-साड़ी-आम तोहफे में देते हैं।
4. सियासत
- भारत की इस कार्रवाई के बाद पाक की अपोजिशन पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है। उसके नेताओं और वर्कर्स का कहना है कि करप्शन के मामलों में फंसे नवाज शरीफ को बचाने के लिए पाक की रजामंदी से ऐसा हुआ है। बॉर्डर पर टेंशन के मुद्दे को हवा दी जा रही है। जबकि पिछले कई साल से फायरिंग की घटनाएं होती रही हैं।
- वहां के नेताओं का यह भी कहना है कि ग्वादर में चीन के बंदरगाह बनाने से भारत चिढ़ा हुआ है। डिप्लोमैटिक तरीकों और एलअोसी मुद्दे के जरिए पाकिस्तान को घेरने की कोशिश कर रहा है।
- नवाज शरीफ शुक्रवार सुबह 10 बजे कैबिनेट मीटिंग करेंगे। इसके बाद मंगलवार को नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल की मीटिंग होगी। इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा आईएसआई के डीजी भी शामिल होंगे।
क्या कहते हैं पाक के जर्नलिस्ट हामिद मीर?
- मीर ने इस्लामाबाद से dainikbhaskar.com को बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरकार और आर्मी में हलचल तो है, लेकिन वह यह बात खुलकर सामने नहीं आने देना चाहती। आर्मी और हुकूमत के लेवेल पर मीटिंग्स का दौर चल रहा है।
- इस सवाल पर कि क्या पाक किसी हमले के मूड में है, इस पर मीर ने कहा कि ऐसे किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। चूंकि पाकिस्तान इसे सिर्फ सीजफायर वॉयलेशन बता रहा है, इसलिए जवाबी कार्रवाई का कोई सवाल नहीं उठता।
- एलओसी के अलावा बाकी बॉर्डर के हालात क्या हैं, इस पर उन्होंने कहा कि वहां के लोग पूछ रहे हैं कि क्या हमें अपना घर या गांव खाली करना है। मेरे कई रिश्तेदार खुद मुझसे फोनकर पूछ चुके हैं कि क्या वे महफूज रहेंगे। लेकिन अभी आर्मी वहां से किसी को नहीं हटा रही।
- मीर ने कहा कि खुद डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा माेहम्मद आसिफ की संसदीय सीट का इलाका सियालकोट इंडियन बॉर्डर से सटा हुआ है। वहां भी कोई मिलिट्री मूवमेंट नहीं है।

IND vs NZ: फिर फ्लॉप कप्तान विराट, 50 रन के अंदर टीम इंडिया ने खोए 3 विकेट



कोलकाता.न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (31) और अजिंक्य रहाणे (2) क्रीज पर हैं। कप्तान विराट एक बार फिर बैटिंग में फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 46 रन के स्कोर पर ही टीम ने 3 विकेट खो दिए थे। कोलकाता टेस्ट जीतकर भारत के पास टेस्ट में नंबर वन बनने का मौका है। टीम इंडिया की बैटिंग...
- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में झटका लगा।
- राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए धवन सिर्फ एक रन बनाकर हेनरी की बॉल पर बोल्ड हो गए।
- टीम को दूसरा झटका भी हेनरी ने ही दिया। उन्होंने 9 रन के निजी स्कोर पर मुरली विजय को वेटलिंग के हाथों कैच आउट कराया।
- इसके बाद आए कप्तान विराट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 9 रन बनाकर बोल्ट का शिकार हुए।
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों में हुए ये बदलाव
- टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल केएल राहुल की जगह शिखर धवन और उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
- वहीं, कीवी टीम को सबसे बड़ा झटका बीमारी के कारण कप्तान केन विलियम्सन के बाहर होने से लगा है। उनकी जगह रोस टेलर कप्तानी कर रहे हैं।
प्लेइंग इलेवनः
भारतः शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वुर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंडः टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रोस टेलर (कप्तान), ल्यूक रॉन्ची, सैंटनर, बीजे वेटलिंग, जीतन पटेल, वैगनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
250 मैच खेलने वाली तीसरी टीम
- कानपुर में 500वें टेस्ट के बाद भारत यहां अपने घर में 250वां टेस्ट मैच खेलेगी है। ऐसा करने वाली वो वर्ल्ड की तीसरी टीम है।
- इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 501 टेस्ट मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले हैं। उसके बाद 404 मैचों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
घर में 45महीने, 12टेस्ट से नहीं हारा भारत
- घरेलू मैदान पर 45 महीने और 12 टेस्ट से भारत नहीं हारा है। आखिरी हार दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ थी।
- उसके बाद 10 टेस्ट जीते, 2 ड्रॉ रहे। पिछले 13 महीने से कोई टेस्ट नहीं हारने वाली इकलौती टीम है।
सीरीज जीते तो बनेंगे नंबर वन
- भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। अभी दो टेस्ट और हैं। यानी भारत ने दूसरा टेस्ट जीत लिया तो नंबर वन बनना तय है।
- अभी पाकिस्तान के 111 और भारत के 110 अंक हैं। टीम इंडिया 1-0 के अंतर से भी सीरीज जीतती है तो पाक को पछाड़ टेस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।

PAK को अलग-थलग करने की नई स्ट्रैटजी, 4 तरीकों से दबाव बढ़ा सकता है भारत



नई दिल्ली/इस्लामाबाद.उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग करने की भारत की मुहिम अब और तेज हो सकती है। एलओसी (LoC) पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मिलिट्री एक्शन के साथ भारत अब कई मोर्चों पर फोकस कर रहा है। इनमें सिंधु जल समझौता, ट्रेड, इंटरनेशनल इमेज और डिप्लोमैटिक फ्रंट शामिल हैं। बता दें कि उड़ी हमले के बाद भारत ने नवाज शरीफ सरकार को कश्मीर से लेकर यूनाइटेड नेशन्स तक घेरने में कामयाब रहा है। मोदी सरकार क्या चाहती है और क्या होगी उसकी अगली स्ट्रैटजी...
- न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेन मिनिस्ट्री के एक अफसर ने बताया- "पाकिस्तान को हर फ्रंट पर घेरने की वजह उसके बिहेवियर को बदलना है। इसके लिए उसे हर फ्रंट पर मात देनी होगी। मोदी सरकार की इन सब कार्रवाई का मकसद यही है। बुधवार रात चलाया सर्जिकल ऑपरेशन इनमें से एक था।"
1. इंटरनेशनल इमेज पर चोट
- दुनिया में पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट घोषित करना भारत की स्ट्रैटजी का पहला कदम हो सकता है। अफसर के मुताबिक, भारत इंटरनेशनल लेवल पर अब अौर ज्यादा पुरजोर तरीके से यह मैसेज देगा कि पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ है।
- फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज से लेकर डिप्लोमैटिक फ्रंट पर एनम गंभीर ने भी अपनी स्पीच में पाकिस्तान को टेररिस्ट स्टेट कहकर जमकर हमला बोला था।
- यूएस के फॉरेन सेक्रेटरी जॉन कैरी ने सख्त लहजे में कहा था कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं को आतंकवादियों के लिए सेफ हेवन न बनने दे।
2. कंपनियों को पाकिस्तान में कारोबार करने से रोकना
-इंटरनेशनल कंपनियों को पाकिस्तान में बिजनेस करने से रोकना भी भारत की अगली स्ट्रैटजी का हिस्सा हो सकता है।
3. पाकिस्तान के साथ कारोबार खत्म करना
- 2014 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 2.6 बिलियन डॉलर का कारोबार होता था। लेकिन इनडायरेक्ट यह 5 बिलियन डॉलर का है।
- इनडायरेक्ट ट्रेड का मतलब भारत से थर्ड पार्टी (दुबई) देश होता हुए कई सामान पाकिस्तान जाते हैं। इनमें ज्वैलरी, टेक्सटाइल और मशीनरी शामिल हैं।
- भारत पाकिस्तान से ड्राय फ्रूटस, मसाले और सीमेंट जैसे सामान इसी चैनल के जरिए इम्पोर्ट करता है।
- इंडियन सिक्युरिटी प्लानर्स का कहना है कि अगर ये कारोबार बंद होते हैं, तो पाकिस्तान पर प्रेशर बढ़ेगा।
4. सिंधु समझौता खत्म कर
-भारत सिंधु जल समझौता खत्म कर सकता है। इस मुद्दे पर मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने कड़ा मैसेज दिया था- "खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकता।"
- 1960 के सिंधु जल समझौते के मुताबिक, पाकिस्तान को भारत से बहने वाली छह नदियों का पानी मिलता है। इसी पानी से पाकिस्तान में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं और सिंचाई की जा रही है।
अभी तक क्या किया?
# UN में पाकिस्तान की घेराबंदी
- 21 सितंबर को नवाज शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो भारत के रिप्रेजेंटेटिव ने तुरंत पलटवार किया। विदेश मंत्री और अफसरों ने एक सुर में टेररिज्म का मुद्दा उठाया।
# बलूचिस्तान स्ट्रैटजी
- 26 सितंबर को पहली बार भारत ने यूएन में बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया था। सुषमा स्वराज ने बलूचिस्तान में हो रही ज्यादतियों को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की।
# MFN स्टेटस पर भी घेराबंदी
- बिजनेस की सहूलियतों के लिए 20 साल बाद पाक को सबसे तरजीह वाले देश का दर्जा वापस लेने की तैयारी है। Assocham भी कह चुका है भारत को इससे घाटा नहीं होगा।
# सार्क सम्मेलन रद्द
- 19वां सार्क सम्मेलन इस्लामाबाद में नवंबर में होना था। भारत ने जाने से मना कर दिया।
- बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी जाने से मना कर दिया।
- आखिरकार, इस समिट को चेयर कर रहे नेपाल को इसे रद्द करना पड़ा।
# एलओसी सर्जिकल स्ट्राइक
- बुधवार रात भारत ने एलओसी के पार सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान पर दबाव बनाया।
- इस कार्रवाई के बाद बाकायदा 22 देशों के एम्बेसडर को जानकारी दी।

मोदी बोले- सत्याग्रही गुलामी से मुक्ति दिलाता है तो स्वच्छाग्रही गंदगी से




नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में स्वच्छता को लेकर एक प्रोग्राम में स्पीच दी। इंडिया सेनिटेशन कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा, "गंदगी किसी को पसंद नहीं होती। स्वच्छता अभियान बहुत कम समय में अपनी जड़ों को जमाने में सफल हो रहा है।" मोदी ने ये भी कहा, "सत्याग्रही गुलामी से मुक्ति दिलाता है, स्वच्छाग्रही गंदगी से।" क्या बोले मोदी...
- "2 अक्टूबर को हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रहे हैं।"
- "किसी को भी गंदगी पसंद नहीं होती है। इसके प्रति एक नफरत का माहौल पैदा होना चाहिए।"
- "स्वच्छता अभियान बहुत जल्द अपनी जड़ें जमाने में कामयाब हुआ है।
- इन दिनों राजनेता और पार्टियां बहुत पीछे छूट गई हैं। स्वच्छता में जनता आगे निकल गई है।"
- "गंदगी देखने से ही मन अस्वस्थ हो जाता है। शहरों के बीच कॉम्पिटीशन का माहौल बन गया है। मीडिया ने भी सरकार के कैम्पेन को सराहा है।"
- "घर में कोई मेहमान आता है तो हम गंदगी साफ कर देते हैं।"
- "हम सुबह उठकर अपना स्कूटर साफ करते हैं, लेकिन धीरे से बस की सीट में ऊंगली से छेद कर देते हैं। हममें से सबने ये काम किया होगा।"
- "हम ये भूल जाते हैं कि स्कूटर तो मेरा है लेकिन बस तो सरकार की है। ये भाव होगा चाहिए कि देश भी मेरा है, बस भी मेरी है।"
'चाहे कुछ हो या ना हो टॉयलेट तो बनना ही चाहिए'
- "स्वच्छता के लिए हम सब मूल मंत्र लेकर चले कि अब देश को गंदा नहीं रहने देंगे। सरकार ही नहीं देशवासियों को भी तय करना होगा कि देश से गंदगी को मिटाना है।"
- "एक बार आंगनवाड़ी में गया, उस गरीब बहन ने पुरानी साड़ी के छोटे-छोटे रुमाल बनाए। बच्चों को सिखाती थी कि इसमें हाथ और नाक पोंछे। क्या देश के किसी नेता ने ऐसा काम किया।"
- "देश आजाद हुआ लेकिन कभी संसद में चर्चा हुई। ऐसा ना समझे कि मोदी आया तो गंदगी बढ़ गई।"
- "अब लोगों में माहौल बन गया है कि चाहे कुछ हो या ना हो टॉयलेट तो बनना ही चाहिए। साफ-सफाई (वेस्ट मैनेजमेंट) से नगरपालिकाएं धन कमा सकती हैं।"
- "मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक नाला था सभी लोगों को लगता था कि कुड़ा-कचरा इसी में डालें। गंदगी के चलते उस इलाके में फ्लैट्स की कीमत घट गई थी, जो अब 20 लाख हो गई है।"
- "अगर वेस्ट में से वेल्थ क्रिएट करें तो बहुमूल्य जमीनों का सही इस्तेमाल भी कर सकते हैं।"
- "कुछ मंदिरों में फूल भी गंदगी में बदल जाते हैं। कई लोग इससे कंपोस्ट बनाने लगते हैं।"
- "मेरा मलतब है कि हम गंदगी को वेस्ट ना मानें। वेल्थ के तौर पर देखें तो गंदगी अपने आप दूर हो जाएगी।"
- "हमारी दादी पुराने कपड़ों को रिसाइकिल करती थी। पानी की अभाव और प्रभाव भी स्वच्छता के लिए संकट पैदा करता है।"
- "कचरे से बिजली पैदा हो सकती है, जिसे सरकार खरीदेगी। नौजवानों से कहता हूं कि ऐसी टेक्नोलॉजी बनाएं। जिससे ऊर्जा बनाई जा सके।" 

Thursday 29 September 2016

गांधी मैदान : 500 एकड़ इलाका बनेगा स्मार्ट



पटना: स्मार्ट सिटी के लिए चल रही वोटिंग पर 30 सितंबर को विराम लग जाएगा। अब एरिया बेस्ड डेवलपमेंट और पैन सिटी पर वोटिंग के लिए सिर्फ दो दिन का समय ही शेष बचा है।
एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के लिए गांधी मैदान के आसपास के 500 एकड़ क्षेत्र को हाईटेक किया जाएगा। वहीं पैन सिटी के छह मुद्दों में से यातायात और परिवहन को चुने जाने की प्रबल संभावना है। इसे पूरे शहर भर में लागू किया जाएगा। एरिया बेस्ड डेवलपमेंट में दूसरे नंबर पर चल रहे कंकड़बाग को सिर्फ 22 फीसदी के आसपास वोट ही मिले हैं।
स्मार्ट सिटी में परिवहन सिस्टम सबसे महत्वपूर्ण

एनआईटी पटना में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर आयोजित वर्कशॉप के दूसरे दिन बुधवार को स्मार्ट सिटीज- स्मार्ट ट्रांसपोर्ट विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में शामिल विशेषज्ञों ने कहा कि स्मार्ट शहर में परिवहन सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। इसपर गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की जरूरत है।
इस परिचर्चा में शामिल आईआईटी, एनआईटी पटना व अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों ने कहा कि एनआईटी पटना को ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर शोध करना चाहिए। राजधानी के सबसे समस्याग्रस्त अशोक राजपथ को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लेकर इस सड़क पर ट्रांसपोर्टेशन में सुधार तथा समस्याओं के निदान से संबंधित सुझाव देना चाहिए।

ये भी सुझाव आए
- रोड साइड में अतिक्रमण को हटाया जाए। निगम पहल करे।
- सड़क किनारे पैदल चलने वालों के लिए विशेष व्यवस्था हो। साइकिल के उपयोग, बैरियर फ्री इनवायरमेंट जरूरी।
- सड़कों की वर्तमान स्थिति में सुधार, ताकि दुर्घटनाएं कम हों।
- सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत।

नीतीश बताएं शहाबुद्दीन को कौन दे रहा संरक्षण : मोदी



पटना। भाजपा नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूछा कि सरकार किसके इशारे पर शहाबुद्दीन को संरक्षण दे रही है?मोदी ने मुख्यमंत्री को इस बात का खुलासा करने की चुनौती दी है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दूसरी बार कड़ी फटकार से बिहार सरकार की जमकर किरकिरी हुई है। सरकार को वहां जवाब नहीं सूझा। क्या सरकार शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल में रखने और उससे जुड़े सभी मामलों की ट्रायल बिहार से बाहर कराने के लिए तैयार है?

मोदी ने कहा कि राज्य सरकार के वकील तो इन सारे सवालों के जवाब उच्च न्यायालय में नहीं दे पाए? सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी के साथ पूछा कि राज्य सरकार ने 45 मामलों में शहाबुद्दीन को जमानत दिए जाने को चुनौती क्यों नहीं दी?शहाबुद्दीन को जमानत मिलने तक सरकार सोई क्यों रही? राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्वीकारा है कि शहाबुद्दीन जेल में रह कर भी न केवल आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाता है बल्कि गवाहों को धमकाता भी है।

ऐसे में क्या शहाबुद्दीन के जेल से बाहर और बिहार में रहते उसके मामलों की निष्पक्ष ट्रायल संभव है? क्या प्रशांत भूषण की तरह बिहार सरकार भी सुप्रीम कोर्ट से शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर रखने और उसके सभी मामलों की सुनवाई अन्य राज्यों में करवाने की अपील करेगी?



शहाबुद्दीन की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला


पटना: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने से जुड़े दो मामलों पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट गुरुवार को इस मामले में फैसला सुनाएगा। वकील शेखर नाफडे ने शहाबुद्दीन का पक्ष रखा। इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट सख्त पूछा- हिस्ट्रीशीटर को जमानत कैसे...
- पीठ की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस पीसी घोष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दो आदेश हैं, जिनमें उन्हें हिस्ट्रीशीटर माना गया है। क्या ये गलत कहे जा सकते हैं।

- कोर्ट ने आगे कहा, हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि हिस्ट्रीशीटर को जमानत नहीं दी जा सकती।

- शहाबुद्दीन के वकील राम जेठमलानी बुधवार को भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। वकील शेखर नाफडे शहाबुद्दीन की पैरवी की।

- कोर्ट बिहार सरकार के रवैये से भी नाराज था। सर्वोच्च अदालत को हैरानी है कि सरकार ने जमानत रद्द कराने की अर्जी दाखिल करने में इतनी देरी क्यों की।

- सरकारी वकील ने बताया था कि अगस्त में दाखिल जमानत अर्जी 7 सितंबर को सुनवाई के लिए लगी और उसी दिन हाईकोर्ट ने जमानत का आदेश पारित कर दिया।

- इधर चंदा बाबू की पैरवी कर रहे वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि शहाबुद्दीन जैसे आदतन अपराधी का जेल से बाहर रह

चोरी के आरोपी नाबालिगों का सिर मुंडाया, गले में टांगी 'मैं चोर हूं' लिखी तख्ती



जमुई: बिहार के जमुई में गुरुवार को गांव के लोगों ने चोरी के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया। दोनों पर आरोप था कि वे सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादे‌व सिमरिया गांव में ट्रैक्टर की बैट्री की चोरी कर रहे थे।

गांव वालों ने पहले तो दोनों की बेहरमी से पिटाई की फिर पंचायत बुलाई गई। तख्ती पर लिखा था 'मैं चोर हूं'...
पंचायत ने भी तालिबानी फैसला सुनाया और दोनों लड़कों के सिर मुंडवा दिए गए।

इसके बाद लकड़ी की एक तख्ती लाई गई और उसे चूने से पोता गया। इस तख्ती पर लिखा गया कि 'मैं चोर हूं'। लकड़ी की तख्ती को दोनों के गले में पहना दिया गया और उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया। घटना के दौरान आरोपी विक्रम कुमार के पिता नरेश पासवान ने बार-बार इस तरह के फैसले का विरोध किया, लेकिन गांव के लोग नहीं माने।

PAK से Exclusive: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी नेताओं-मिलिट्री में बैठकों का दौर, अवाम बोली-एक और जंग हो ही जाए


लाहौर से के लिए राय शाहनवाज.गुरुवार सुबह इंडियन आर्मी ने एलान किया कि उसने एलओसी पार कर पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैम्प तबाह कर दिए हैं। पाक के खिलाफ भारत के इस पहले सर्जिकल स्ट्राइक की खबर लगते ही नवाज शरीफ के होमटाउन लाहाैर में हलचल मच गई। जट्टी उमरां में उनके घर रायविंड पैलेस के पास इमरान खान की पार्टी अगले ही
दिन धरना देने वाली है। लेकिन फोकस इमरान से इंडियन आर्मी पर शिफ्ट हो गया। पढ़ें, भारत के इस कदम पर पाक का मीडिया, अवाम, सियासी लोग और मिलिट्री क्या सोच रही है...



1. नवाज के घर का नजारा
- पनामा पेपर लीक्स में पाकिस्तान के पीएम नवाज के परिवार के लोगाें का नाम सामने आने के विरोध में इमरान खान अौर उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ शुक्रवार को धरना देगी।
- इसके लिए रायविंड पैलेस से 5 किमी दूर इमरान के पार्टी वर्कर्स, पुलिस और मीडियापर्सन तैनात थे। यहीं से मार्च शुरू होना है। पिछले चार-पांच दिन से वहां धरने को लेकर गहमागहमी है।
- भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की खबर लगते ही वहां का माहौल बदल गया। जर्नलिस्ट्स में हलचल मच गई। वे वहीं से लाइव कवरेज देने लगे।
- इमरान की पार्टी के वर्कर्स भी आश्चर्य में थे और वहां भारत के इस मूवमेंट को लेकर बातचीत होने लगी।

2. पाकिस्तान की सेना क्या सोचती है?

- पाक के एयरचीफ सोहैल अमन ने कहा- 'भारत भले ही इसे सर्जिकल स्ट्राइक करार दे रहा है, लेकिन हमारी नजर में यह क्रॉस बॉर्डर फायरिंग है। पाक के रडार पूरी तरह एक्टिव हैं। हमारी एयरस्पेस में भारत की तरफ से कोई मूवमेंट नहीं हुआ। अगर ऐसा कुछ हुआ तो हमारे फाइटर जेट तैयार हैं।'
- 'पाक के इंटरनेशनल बॉर्डर एरिया पर रुटीन मिलिट्री एक्टिविटी चल रही है। सिर्फ सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर एक्सपर्ट्स भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर डिबेट कर रहे हैं।'

3. अवाम

- जट्टी उमरां से लाहौर शहर जा रहे एक टैक्सी ड्राइवर से जब पूछा गया कि क्या जंग होगी, तो उसका कहना था कि एक बार ऐसा हो ही जाए ताकि लंबे समय से चल रहा यह मसला खत्म हो जाए।
- दूसरी ओर, पाकिस्तान के पढ़े-लिखे तबके के बीच यह परसेप्शन है कि नवाज शरीफ प्रो-मोदी हैं। भारत कई बार बॉर्डर पर इस तरह की एक्टिविटी कर चुका है और नवाज कोई सख्त एक्शन नहीं ले पाते, बल्कि वे शॉल-साड़ी-आम तोहफे में देते हैं।

4. सियासत

- भारत की इस कार्रवाई के बाद पाक की अपोजिशन पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है। उसके नेताओं और वर्कर्स का कहना है कि करप्शन के मामलों में फंसे नवाज शरीफ को बचाने के लिए पाक की रजामंदी से ऐसा हुआ है। बॉर्डर पर टेंशन के मुद्दे को हवा दी जा रही है। जबकि पिछले कई साल से फायरिंग की घटनाएं होती रही हैं।
- वहां के नेताओं का यह भी कहना है कि ग्वादर में चीन के बंदरगाह बनाने से भारत चिढ़ा हुआ है। डिप्लोमैटिक तरीकों और एलअोसी मुद्दे के जरिए पाकिस्तान को घेरने की कोशिश कर रहा है।
क्या कहते हैं पाक के जर्नलिस्ट हामिद मीर?
- मीर ने इस्लामाबाद से dainikbhaskar.com को बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरकार और आर्मी में हलचल तो है, लेकिन वह यह बात खुलकर सामने नहीं आने देना चाहती। आर्मी और हुकूमत के लेवेल पर मीटिंग्स का दौर चल रहा है।
- इस सवाल पर कि क्या पाक किसी हमले के मूड में है, इस पर मीर ने कहा कि ऐसे किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। चूंकि पाकिस्तान इसे सिर्फ सीजफायर वॉयलेशन बता रहा है, इसलिए जवाबी कार्रवाई का कोई सवाल नहीं उठता।
- एलओसी के अलावा बाकी बॉर्डर के हालात क्या हैं, इस पर उन्होंने कहा कि वहां के लोग पूछ रहे हैं कि क्या हमें अपना घर या गांव खाली करना है। मेरे कई रिश्तेदार खुद मुझसे फोनकर पूछ चुके हैं कि क्या वे महफूज रहेंगे। लेकिन अभी आर्मी वहां से किसी को नहीं हटा रही।
- मीर ने कहा कि खुद डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा माेहम्मद आसिफ की संसदीय सीट का इलाका सियालकोट इंडियन बॉर्डर से सटा हुआ है। वहां भी कोई मिलिट्री मूवमेंट नहीं है।

पहली बार LoC पारकर PAK के कब्जे वाले कश्मीर में घुसी हमारी आर्मी, 38 आतंकी मार गिराए


नई दिल्ली.उड़ी हमले के 10 दिन बाद इंडियन आर्मी ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया। पहली बार लाइन ऑफ कंट्रोल पार किया और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया। आर्मी ने आंकड़े तो नहीं बताए, लेकिन माना जा रहा है कि सर्जिकल कमांडो स्ट्राइक में कुल 38 अातंकी मारे गए। पीओके के 2 किमी अंदर 7 आतंकी कैम्प तबाह कर दिए गए। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में पाक आर्मी के भी 2 सैनिक मारे गए। भारत के इस एलान के बाद पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम अमन चाहते हैं। भारत इसे हमारी कमजोरी न समझे। बता दें कि 45 साल में छठी बार ऐसा हुआ है कि हमारी सेना ने सीमाओं के पार जाकर ऐसी कार्रवाई की है। डीजीएमओ ने क्या किया खुलासा...


 डीजीएमओ रणवीर सिंह ने कहा, ''कल बहुत ही भरोसेमंद और पक्की जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी एलओसी के साथ लॉन्च पैड्स के अंदर इकट्ठा हुए हैं। वे इस इरादे के साथ इकट्ठा हुए थे कि घुसपैठ कर सीमा के इस तरफ जम्मू-कश्मीर के अंदर या भारत के अहम शहरों में आतंकी हमले कर सकें।"
- "यह खबर मिलने के बाद भारतीय सेना ने कल रात आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक किए। इसका मकसद आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करना था जो हमारे देश के लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे।"
- "हमारे सर्जिकल स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए। एलओसी पार उन्हें भारी नुकसान पहुंचा। यह ऑपरेशन अभी खत्म हो गया है। इसका मकसद आतंकियों से निपटना था। हमारा तुरंत ऐसा कोई ऑपरेशन दोबारा चलाने का इरादा नहीं है। लेकिन भारतीय आर्म्ड फोर्सेस किसी भी आपात स्थिति का जवाब देने को पूरी तरह तैयार है।"
- "मैंने पाक के डीजीएमओ से बात कर उन्हें कल रात के ऑपरेशन की जानकारी दी। हम किसी भी सूरत में आतंकियों को एलओसी के पार बेझिझक हरकत नहीं करने दे सकते। हमें यह गवारा नहीं होगा कि आतंकी हमारे देश के अंदर किसी भी नागरिक को नुकसान पहुंचाएं।"
- "पाक ने जनवरी 2004 में भराेसा दिलाया था कि वे अपनी सरजमीं का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए नहीं होने देंगे। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान अपने वादे पर कायम रहेगा और को-ऑपरेट करेगा।"
कैसे हुआ सर्जिकल स्ट्राइक?
- इंडियन आर्मी के पैरा कमांडोज ने एलओसी पारकर इसे अंजाम दिया। एयरफोर्स की मदद नहीं ली गई। सिर्फ पैरा कमांडो शामिल थे, जिन्हें एलओसी तक हेलिकॉप्टरों के जरिए पहुंचाया गया।
- बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 12.30 बजे यह ऑपरेशन शुरू हुआ जो 4 घंटे चला। 7 आतंकी कैम्प पर सर्जिकल स्ट्राइक किए गए। हमारे कमांडो पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 2 किमी अंदर तक घुस गए। 38 आतंकी मार गिराए।
- पाकिस्तान इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स ने माना कि भारत ने एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ भिम्बेर, हाॅटस्प्रिंग, केल और लिपा सेक्टर में हमला किया।
- बताया जा रहा है कि भारतीय कमांडोज का जवाब देने पाक आर्मी आगे आई, लेकिन काउंटर ऑपरेशन में पाक के भी दो सैनिक मारे गए।
क्या है सर्जिकल स्ट्राइक
- सर्जिकल स्ट्राइक में सेना गुपचुप तरीके से सीमा के पार जाकर ऑपरेशन को चुनिंदा ठिकानों पर अंजाम देती है। अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को भी ऐसे ही मारा था।