Friday 30 September 2016

पाक में भारत की ओर किए गए सर्जिकल हमले को कैमरे में किया गया था रिकॉर्ड

नई दिल्ली. 30 सितम्बर 2016.(इनपुट डेस्क).पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारत की ओर से कल रात किए गए सर्जिकल हमले को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया था. शीर्ष सूत्रों के अनुसार, सरकार यह फैसला करेगी कि क्या इस फुटेज को जारी करना है और यदि जारी करना है तो कब. इसमें से कुछ फुटेज ड्रोन के जरिये हासिल किए गए.


सेना ने गुरुवार को बताया कि आधी रात को, भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सात शिविरों को निशाना बनाया जहां भारत में घुसपैठ करने और कश्मीर सहित देश के अन्य शहरों पर आतंकी हमले करने के इरादे से आतंकवादी जमा हुए थे. सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से पाकिस्तान भौचक्का रह गया. ऑपरेशन को पूरे प्रभाव से अंजाम देने के दौरान भारत का कोई जवान हताहत नहीं हुआ. बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं. हर उस लांच पैड को निशाना बनाया गया, जहं कम से कम 10 आतंकी और करीब इसी संख्या में गाइड और अन्य सहायक रखे गए थे.

No comments:

Post a Comment