Friday 30 September 2016

IND vs NZ: फिर फ्लॉप कप्तान विराट, 50 रन के अंदर टीम इंडिया ने खोए 3 विकेट



कोलकाता.न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (31) और अजिंक्य रहाणे (2) क्रीज पर हैं। कप्तान विराट एक बार फिर बैटिंग में फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 46 रन के स्कोर पर ही टीम ने 3 विकेट खो दिए थे। कोलकाता टेस्ट जीतकर भारत के पास टेस्ट में नंबर वन बनने का मौका है। टीम इंडिया की बैटिंग...
- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में झटका लगा।
- राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए धवन सिर्फ एक रन बनाकर हेनरी की बॉल पर बोल्ड हो गए।
- टीम को दूसरा झटका भी हेनरी ने ही दिया। उन्होंने 9 रन के निजी स्कोर पर मुरली विजय को वेटलिंग के हाथों कैच आउट कराया।
- इसके बाद आए कप्तान विराट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 9 रन बनाकर बोल्ट का शिकार हुए।
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों में हुए ये बदलाव
- टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल केएल राहुल की जगह शिखर धवन और उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
- वहीं, कीवी टीम को सबसे बड़ा झटका बीमारी के कारण कप्तान केन विलियम्सन के बाहर होने से लगा है। उनकी जगह रोस टेलर कप्तानी कर रहे हैं।
प्लेइंग इलेवनः
भारतः शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वुर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंडः टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रोस टेलर (कप्तान), ल्यूक रॉन्ची, सैंटनर, बीजे वेटलिंग, जीतन पटेल, वैगनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
250 मैच खेलने वाली तीसरी टीम
- कानपुर में 500वें टेस्ट के बाद भारत यहां अपने घर में 250वां टेस्ट मैच खेलेगी है। ऐसा करने वाली वो वर्ल्ड की तीसरी टीम है।
- इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 501 टेस्ट मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले हैं। उसके बाद 404 मैचों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
घर में 45महीने, 12टेस्ट से नहीं हारा भारत
- घरेलू मैदान पर 45 महीने और 12 टेस्ट से भारत नहीं हारा है। आखिरी हार दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ थी।
- उसके बाद 10 टेस्ट जीते, 2 ड्रॉ रहे। पिछले 13 महीने से कोई टेस्ट नहीं हारने वाली इकलौती टीम है।
सीरीज जीते तो बनेंगे नंबर वन
- भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। अभी दो टेस्ट और हैं। यानी भारत ने दूसरा टेस्ट जीत लिया तो नंबर वन बनना तय है।
- अभी पाकिस्तान के 111 और भारत के 110 अंक हैं। टीम इंडिया 1-0 के अंतर से भी सीरीज जीतती है तो पाक को पछाड़ टेस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।

No comments:

Post a Comment