Friday 30 September 2016

POK में सर्जिकल स्‍ट्राइक पर राहुल ने की मोदी की तारीफ, कहा- ढाई साल में पहली बार लिया PM लायक एक्‍शन, देश उनके साथ

लखनऊ.राहुल गांधी ने पीओके में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक पर नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'मोदी जी ने ढाई साल में पहला एक्‍शन लिया है, जो प्रधानमंत्री के लायक एक्‍शन है। शुक्रवार को बुलंदशहर में रोड शो के दौरान राहुल ने ये बात कही। इसके पहले उन्होंने ट्विटर पर भी यही कहा था। बता दें कि राहुल इन दिनों यूपी में किसान यात्रा कर रहे हैं।और क्या कहा राहुल ने...
- राहुल गांधी से मीडिया ने पीओके में बुधवार और गुरुवार रात भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल किए थे।
- इस पर राहुल ने कहा- इस मामले पर उनका मोदी को पूरा समर्थन है। पूरा हिंदुस्‍तान और कांग्रेस पार्टी इस बात पर उनके साथ है।








ये है राहुल का प्रोग्राम
- बुलंदशहर में रोड शो के बाद राहुल अलीगढ़ और मथुरा जाएंगे। 149 किमी की यात्रा में राहुल 2 रोड शो, 1 खाट सभा और 10 से ज्‍यादा मीटिंग करेंगे।
- राहुल का रोड शो कृष्‍णा नगर मॉर्केट, बाल्‍मीकि तिराहे, लाल तालाब चौक, बड़ा बाजार, गांधी चौक, सर्राफा बाजार, जवाहर चौक होते हुए अंसारी रोड चौक तक जाएगा।
- करीब 4 बजे से उनका मेडिकल रोड स्थित जकरिया मॉर्केट से 3.2 किमी का रोड शो शुरू होगा जो डोढ़पुर चौराहा, केला नगर चौराहा, सेंटर प्‍वाइंट होते हुए रामघाट रोड स्थित गांधी आई हॉस्पिटल तक जाएगा।
- शाम 5.15 बजे राहुल ससानी गेट चौराहे पर और इसके बाद इग्‍लास स्थित महेंद्र नगर पार्क में मीटिंग करेंगे।
- शाम करीब 6.45 पर वे मथुरा के राया पहुंचेंगे और आईओसीएल गेस्‍ट हाउस में नाइट स्‍टे करेंगे।
इंडियन आर्मी ने मार गिराए थे 38 आतंकी
- उड़ी हमले के 10 दिन बाद इंडियन आर्मी ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया था। पहली बार लाइन ऑफ कंट्रोल पार किया और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया।
- आर्मी ने आंकड़े तो नहीं बताए, लेकिन माना जा रहा है कि सर्जिकल कमांडो स्ट्राइक में कुल 38 अातंकी मारे गए।
- पीओके के 2 किमी अंदर 7 आतंकी कैम्प तबाह कर दिए गए। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में पाक आर्मी के भी 2 सैनिक मारे गए।
- भारत के इस एलान के बाद पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम अमन चाहते हैं। भारत इसे हमारी कमजोरी न समझे।
कैसे हुआ सर्जिकल स्ट्राइक?
- इंडियन आर्मी के पैरा कमांडोज ने एलओसी पारकर इसे अंजाम दिया। एयरफोर्स की मदद नहीं ली गई। सिर्फ पैरा कमांडो शामिल थे, जिन्हें एलओसी तक हेलिकॉप्टरों के जरिए पहुंचाया गया।
- बताया जा रहा है कि भारतीय कमांडोज का जवाब देने पाक आर्मी आगे आई, लेकिन काउंटर ऑपरेशन में पाक के भी दो सैनिक मारे गए।
क्या है सर्जिकल स्ट्राइक?
- सर्जिकल स्ट्राइक में सेना गुपचुप तरीके से सीमा के पार जाकर ऑपरेशन को चुनिंदा ठिकानों पर अंजाम देती है।
- अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को भी ऐसे ही मारा था।

No comments:

Post a Comment