Friday 3 February 2017

मोदी सरकार का देशवासियों को 14 हजार रुपऐ इनाम!

नई दिल्ली(3 फरवरी): वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2017 में 2.5 लाख से 5 लाख तक के इनकम टैक्स स्लैब में टैक्स रेट कम करने का ऐलान किया। पहले जहां 10 फीसदी टैक्स लगता था तो अब इसको कम करके 5 फीसदी कर दिया गया है।
ऐसे में जिसकी भी आय 50 लाख है उसको 12,500 रुपए की राहत मिली है। वहीं जिनकी कमाई 1 करोड़ से ज्यादा है उनके लिए यह राहत 14,806 रुपए तक भी जा सकती है।
टैक्स में मिली यह राहत 20 साल बाद आई है। अंतिम बार करदताओं को राहत मिली थी साल 1997 में। तब वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 'ड्रीम बजट' पेश किया था। 20 साल बाद मिले इस राहत का फायदा 2 करोड़ करदाताओं को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment